मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, जानें उनकी पढ़ाई-लिखाई और उनके नेटवर्थ के बारे में...
Slide Photos
Image
Caption
आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी अपनी कथाओं और संगीत प्रतिभा से लोगों का दिल जीतती रहती हैं. आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. जया किशोरी का परिवार मूल रूप से राजस्थान से है. उनके परिवार में उनके पिता शिव शंकर शर्मा, माता गीता देवी और छोटी बहन चेतना शर्मा हैं. अब वह और उनका परिवार कोलकाता में रहता है.
Image
Caption
जया किशोरी ने महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है और फिर ओपन स्कूलिंग के माध्यम से बी.कॉम की डिग्री हासिल की. वह अपने अनुयायियों के बीच 'आधुनिक दुनिया की मीरा' या 'किशोरी जी' के नाम से मशहूर हैं. उनकी आध्यात्मिक यात्रा बेहद कम उम्र से ही शुरू हो गई थी और छोटी उम्र में ही उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता की कथाएं सुनाना शुरू कर दिया था.
Image
Caption
धार्मिक माहौल में पली-बढ़ी जया किशोरी ने बहुत कम उम्र में भजन और भागवत कथा कंठस्थ कर ली थी. सात साल की उम्र में उन्होंने ठाकुर जी के भजन गाना शुरू किया. 8 की उम्र में शिव तांडव स्तोत्र और रामाष्टकम गाने शुरू किए और 10 साल की उम्र में उन्होंने सुंदरकांड गाया जिसे लोगों ने खूब सराहा. जया किशोरी को उनके गुरु गोविंद राम मिश्रा ने किशोरी की उपाधि दी. वैसे उनका मूल नाम जया शर्मा है.
Image
Caption
'श्रीमद्भागवत गीता' पर 7 दिवसीय कथा और 3 दिवसीय कथा 'नानी बाई रो मायरो' से उन्हें प्रसिद्धि मिलनी शुरू हो गई. भगवान कृष्ण को समर्पित उनके भजन श्रोताओं के साथ गहराई से जुड़ते हैं और यूट्यूब पर लाखों बार देखे जाते हैं. 24 जुलाई 2021 को अपना खुद का YouTube चैनल 'जया किशोरी मोटिवेशन' भी शुरू किया था और उन्होंने जल्द ही लगभग 900,000 सब्सक्राइबर जुटा लिए.
Image
Caption
आध्यात्मिक वक्ता के अलावा जया किशोरी मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. कुछ समय पहले उनकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ उनकी शादी की अफवाहें भी उड़ीं हालांकि धीरेन्द्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति लगभग 500,000 अमेरिकी डॉलर है. उनकी आय का स्रोत कथाएं सुनाना, भजन और धार्मिक गीत गाना है.
Short Title
कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'आधुनिक मीरा' जया किशोरी? जानें कहां-कहां से होती है कमाई