Skip to main content

User account menu

  • Log in

Google Jobs In India: इंजीनियरिंग के बिना भी गूगल में मिल सकती है लाखों की नौकरी, जानिए क्या-क्या हैं मौके

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. एजुकेशन
Profile picture for user kuldeep.panwar@dnaindia.com
Submitted by kuldeep.panwar… on Sat, 03/08/2025 - 01:09

Google Jobs in India: गूगल को इंटरनेट की दुनिया का एकछत्र शहंशाह माना जाता है. हर किसी का सपना गूगल जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का होता है. आमतौर पर लोग ये मानते हैं कि गूगल में नौकरी करने के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. गूगल में लाखों कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो नॉन टेक्निकल पोजिशन संभालते हैं. इन जॉब्स के लिए आपका बीबीए, एमबीए या बीकॉम-बीएससी पास होना ही काफी है. चलिए हम आपका बताते हैं कि गूगल में इस तरह की कौन-कौन सी नॉन टेक्निक्ल जॉब्स होती हैं, जिनमें आपको इंजीनियरिंग का विद्वान नहीं बल्कि दूसरे स्किल और योग्यता होना जरूरी है. साथ ही यह भी जान लीजिए कि गूगल की इन नौकरियों को करने के लिए आपको देश छोड़कर अमेरिका जाने की जरूरत नहीं है बल्कि भारत में ही विभिन्न लोकेशंस पर आप गूगल के लिए नौकरी कर सकते हैं. 

Slide Photos
Image
स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर की पड़ती है गूगल को जरूरत
Caption

काम: ऑपरेशनल प्रोसेस, बिजनेस स्ट्रैटेजी और डेटा एनालिसिस तैयार करना
योग्यता: बिजनेस, इकोनॉमिक्स या मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री के साथ एनालिटिकल स्किल्स, प्रॉब्लम-सॉल्विंग और डेटा इंटरप्रिटेशन की क्षमता. इस काम का 2 से 5 साल का अनुभव.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 15-25 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 30 से 60 लाख रुपये

Image
प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कर सकते हैं काम
Caption

काम: टीम कोऑर्डिनेशन, प्रोजेक्ट्स मैनेजमेंट, प्रॉडक्ट डेवलपमेंट सपोर्ट.
योग्यता: BA, BCom या BSc जैसी कोई भी बैचलर डिग्री, अतिरिक्त योग्यता के तौर पर MBA या प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा, साथ में लीडरशिप, कम्युनिकेशन स्किल्स और ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स जरूरी, इस फील्ड में 1 से 3 साल का अनुभव हो तो ज्यादा अच्छा.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 10 से 20 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 25 से 50 लाख रुपये का पैकेज. 

Image
मानव संसाधन विभाग में संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
Caption

काम: ट्रेनिंग प्रोग्राम्स, रिक्रूटमेंट या एम्प्लॉई एंगेजमेंट मैनेज करना.
योग्यता: HR, साइकोलॉजी या किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अतिरिक्त योग्यता के तौर पर HR मैनेजमेंट में डिप्लोमा या MBA (HR) डिग्री, साथ में इंटरपर्सनल स्किल्स और पीपल मैनेजमेंट जरूरी, फ्रेशर्स के लिए मौका, लेकिन 1 से 3 साल का अनुभव हो तो ज्यादा अच्छा.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 8 से 12 लाख रुपये, जबकि अनुभवी व्यक्ति के लिए सालाना 15 से 30 लाख रुपये तक.

Image
मार्केटिंग या सेल्स रोल्स में भी कर सकते हैं अप्लाई
Caption

काम: गूगल कैंपेन मैनेजमेंट, Google Ads या Google Cloud जैसे प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग या क्लाइंट्स डीलिंग आदि. 
योग्यता: BBA, BA (Mass Comm) जैसी मार्केटिंग, कम्युनिकेशन या बिजनेस में बैचलर डिग्री. अतिरिक्त योग्यता के तौर पर डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेशन, साथ ही क्रिएटिविटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और मार्केट ट्रेंड्स की समझ हो. काम का 1 से 2 साल का अनुभव होना अच्छा पर फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं. 
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 8 से 15 लाख रुपये, जबकि अनुभवी व्यक्ति के लिए सालाना 20 से 40 लाख रुपये तक.

Image
कंटेंट क्रिएटर या स्ट्रैटेजिस्ट के तौर पर भी कर सकते हैं काम
Caption

काम: गूगल प्रॉडक्ट्स का कंटेंट तैयार करना या सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी डिजाइन करना.
योग्यता: जर्नलिज्म, मास कम्युनिकेशन या इंग्लिश में BA, अतिरिक्त योग्यता के तौर पर राइटिंग स्किल्स के साथ ही SEO नॉलेज व क्रिएटिविटी हो, साथ ही डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट राइटिंग का सर्टिफिकेट हो तो ज्यादा बढ़िया, अनुभवी होना अच्छा पर फ्रेशर्स के लिए भी मौका.
भारत में वेतन: फ्रेशर्स के लिए सालाना 6 से 12 लाख रुपये, जबकि अनुभवी के लिए सालाना 15 से 25 लाख रुपये तक.

Image
कैसे करें Google में नौकरी के लिए अप्लाई?
Caption

आप Careers.google.com पर वेकेंसी चेक कर सकते हैं. साथ ही LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म पर गूगल रिक्रूटर्स को तलाशकर उन्हें फॉलो कर सकते हैं. गूगल में वेकेंसी निकलने तक आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग और राइटिंग स्किल्स सुधार लें. साथ ही गूगल पर फ्री स्किल कोर्सेज को ऑनलाइन करके उनके सर्टिफिकेट हासिल करने से आपकी योग्यता बढ़ सकती है, जो चांस बढ़ाएगी. गूगल इंटरव्यू की तैयारी के लिए प्रॉब्लम-सॉल्विंग, लॉजिकल रीजनिंग आदि की तैयारी करें.

Short Title
इंजीनियरिंग के बिना भी गूगल में मिल सकती है लाखों की नौकरी, जानिए क्या-क्या हैं
Section Hindi
एजुकेशन
Authors
कुलदीप पंवार
Tags Hindi
jobs news
career news
jobs in India
Google Jobs
Url Title
google jobs in india how can you get the job in google without btech degree google non technical jobs read Career News
Embargo
Off
Page views
1
Created by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Updated by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Published by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Google News
Date published
Sat, 03/08/2025 - 01:09
Date updated
Sat, 03/08/2025 - 01:09
Home Title

इंजीनियरिंग के बिना भी गूगल में मिल सकती है लाखों की नौकरी, जानिए क्या-क्या हैं मौके