ऑपरेशन सिंदूर के सफल अंजाम के बाद रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग दी. लोग अधिक से अधिक उनके बारे में जानना चाहते हैं. जानें IFS विक्रम मिसरी की पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं...
Slide Photos
Image
Caption
पाकिस्तान में छिपकर बैठे आतंक के आकाओं के खिलाफ भारत ने बुधवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग दी.
Image
Caption
इस ऑपरेशन के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी काफी चर्चा में आ गए हैं और लोग उनके और उनके परिवार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा के 1989 बैच के डिप्लोमेट हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी डॉली मिसरी के साथ उनके दो बच्चे हैं.
Image
Caption
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पत्नी डॉली मिसरी को अक्सर उनके पति के साथ राजनयिकों की मुलाकात और कई विदेश दौरों में साथ देखा जाता है. इसके अलावा उन्हें काफी बार कई एनजीओ के कार्यक्रमों में भी देखा जाता है. वह विदेश मंत्री एस.जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर के साथ होली की पार्टी मनाते भी देखी जाती हैं.
Image
Caption
विदेश सचिव विक्रम मिसरी की पत्नी डॉली मिसरी फिलहाल एक्सटर्नल अफेयर्स स्पाउसेस असोसिएशन नाम की संस्था EASA की प्रेसिडेंट हैं. इस संस्था को साल 1971 में भारतीय विदेश सेवा अधिकारियों के जीवनसाथी का प्रतिनिधित्व और उनका सपोर्ट करने के लिए स्थापित किया गया था. पहले इसका नाम External Affairs Wives Association रखा गया था.
Image
Caption
अपनी स्थापना के बाद से ही EASA अपने सदस्यों और उनके परिवारों के बीच सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. इसका एक EASA चैरिटेबल ट्रस्ट (EASACT) भी है. इसके अलावा यह संस्था बुक क्लबों की मेजबानी भी करता है और जाने-माने लेखकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन आयोजित करता है.
Short Title
'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं विदेश सचिव Vikram Misri की वाइफ डॉली, तस्वीरों में देखिए
Foreign Secretary Vikram Misri wife Dolly is a 'beauty with brains', see in the pictures how she supports her husband at every step know about her education and profession