आज हम आपको ऐसे एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने चॉकलेट लुक के लिए जाने जाते थे. 90s का हर किड उन्हें जानता है और उनका फैन है. लेकिन फिल्मों में आने से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और टीचिंग के प्रोफेशन में थे...
Slide Photos
Image
Caption
नब्बे के दशक में फैंस के दिलों की धड़कन थे एक्टर
Image
Caption
90 के दशक के होनहार एक्टर्स में से एक चंद्रचूड़ सिंह आज हम फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. वह एक अच्छे और प्रभावशाली परिवार से आते हैं. उनके पिता खैर (अलीगढ़) से पूर्व विधायक थे और उनकी मां ओडिशा के बोलनगीर के महाराजा की बेटी थीं.
Image
Caption
अभिनेता बनने से पहले भी वह इतिहास और संगीत के शिक्षक थे. वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन सिनेमा की दुनिया में आने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया.
Image
Caption
अमिताभ बच्चन अपने प्रोडक्शन एबीसीएल के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे थे और चंद्रचूड़ अपने माता-पिता को मनाकर मुंबई चले गए. चंद्रचूड़ सिंह को 1996 में अपनी पहली फिल्म तेरे मेरे सपने मिली. फिल्म बड़ी सफल रही और चंद्रचूड़ एक मशहूर हस्ती बन गए. तभी से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ.
Image
Caption
इसके बाद उन्होंने गुलज़ार की माचिस और बाद में दाग-द फायर (1999), जोश (2000), क्या कहना (2000) और आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया (2001) में काम किया.
Image
Caption
बाद में 2000 में जेट स्की चलाते समय उन्हें गंभीर चोट लग गई. उनका कंधा उखड़ गया और उन्हें फिजियोथेरेपी करानी पड़ी. उन्हें अपनी सेहत के कारण उन्हें कई ऑफर ठुकराने पड़े और इस तरह उनके करियर में गिरावट आई.
Image
Caption
बाद में 2012 में उन्होंने चार दिन की चांदनी और जिला गाजियाबाद के साथ वापसी की लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद उन्होंने 2020 में सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या से अच्छी वापसी की. वेब सीरीज ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब धमाल मचाया.
Short Title
वह एक्टर जिन्होंने फिल्मों के लिए UPSC को मारी लात, अब जी रहे ऐसी लाइफ