डीएनए हिंदी: भारत को आजादी मिली 15 अगस्त 1947 को, इसी वजह से उस दिन देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. देश का संविधान लागू हुआ था 26 जनवरी 1950 को, इसी वजह से उस दिन देश का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. कभी आपने सोचा कि आखिर यह तारीख तय कैसे हुई? 26 जनवरी ही क्यों? देश का संविधान 26 जनवरी 1949 को ही तैयार हो गया था. इसके बावजूद, अगले दो महीनों तक इंतजार किया गया. फिर 26 जनवरी 1950 को संविधान स्वीकार किया गया और उसी दिन से भारत एक गणतंत्र देश हो गया. आइए समझते हैं कि 26 जनवरी की तारीख चुनने के पीछे का कारण क्या था?

भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी तो मिली लेकिन 26 जनवरी 1950 तक हमारे पास अपना संविधान नहीं था. वैसे आजादी भले ही 15 अगस्त 1947 को मिली लेकिन इसकी भूमिका काफी पहले से बनने लगी थी. भारत के नेताओं ने तय किया था कि नया भारत अपने नए संविधान के हिसाब से चलेगा. संविधान तैयार करने के लिए 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई. इसी संविधान सभा को देश का संविधान लिखने की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें- दुनिया की इकलौती घुड़सवार सेना है 61 Cavalry, खास होता है इसमें शामिल होने वाला हर जवान 

26 नवंबर 1949 को संविधान सभा की आखिरी बैठक हुई. यानी कुल दो साल 11 महीने और 18 दिन में भारत का संविधान तैयार हो गया. आपको बता दें कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है. अब आप ध्यान दें कि 26 नवंबर को 1949 को ही संविधान बनाने का काम पूरा हो गया था, लेकिन दो महीने तक इसे लागू नहीं किया गया आखिर ऐसा क्यों?

यह भी पढ़ें- Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड देखने की है तैयारी? ऐसे फटाफट बुक कर लें टिकट 

26 जनवरी की तारीख ही क्यों तय हुई?
भारत में साल 1930 से पहले ही कांग्रेस की गतिविधियां तेज हो गई थीं. 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पंडित जवाहर लाल नेहरू को कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुना गया. इसी दिन पूर्ण स्वराज यानी आजादी की मांग की गई. तमाम क्रांतिकारियों ने फैसला लिया कि जनवरी के आखिरी रविवार को देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. यह तारीख थी 26 जनवरी 1930. इस दिन पंडित नेहरू ने लाहौर में रावी नदी के किनारे तिरंगा झंडा लहराया. हालांकि, तब तिरंगे का स्वरूप आज के तिरंगे से अलग था.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के लिए बदला राजधानी का ट्रैफिक प्लान, जानिए 31 जनवरी तक किन रास्तों पर नहीं जाना है

जब भारत का संविधान तैयार हो चुका था. तब भी संविधान को लागू करने के लिए यही 26 जनवरी की तारीख चुनी गई. यही कारण है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हो जाने के बावजूद दो महीने का इंतजार किया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया. इसी दिन से भारत देश गणतंत्र मानने वाला देश बना और अब इसको कुल 73 साल पूरे हो चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
why india celebrates republic day on 26th january constitution implementation day
Short Title
26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है भारत का गणतंत्र दिवस? जान लीजिए वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Republic Day
Caption

Indian Republic Day

Date updated
Date published
Home Title

26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है भारत का गणतंत्र दिवस? जान लीजिए वजह