राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी सीआरपीएफ महिला अधिकारी की शादी होने जा रही है. राष्ट्रपति भवन में पीएसओ के तौर पर तैनात सीआरपीएफ की महिला असिस्टेंट कमांडेंट 12 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में तैनात एक असिस्टेंट कमांडेंट से शादी करेंगी. यह पहली बार है जब राष्ट्रपति भवन किसी अधिकारी की शादी की मेजबानी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में केवल कुछ ही रिश्तेदार और मित्र शामिल होंगे जिन्हें प्रवेश दिए जाने से पहले प्रूफ किया जाएगा. हालांकि राष्ट्रपति भवन से आधिकारिक सूचना अभी आनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- वह शख्स जिन्हें 12वीं में मिले 95.8% मार्क्स, पहले प्रयास में क्रैक की NEET, जानें कब कहां कर रहे हैं नौकरी

मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी शादी
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में कार्यरत पूनम गुप्ता जम्मू-कश्मीर में तैनात सहायक कमांडेंट अवनीश कुमार से विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. यह विवाह 12 फरवरी को सीमित संख्या में मेहमानों के साथ होने वाला है.

सूत्रों से पता चला है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूनम के आचरण और सेवा से बहुत प्रभावित हुई थीं. उनकी शादी के बारे में जानने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन के अंदर मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी के समारोह की व्यवस्था की. इस कार्यक्रम में चुनिंदा मेहमानों की सूची होगी जिसमें प्रवेश की अनुमति देने के लिए जरूरी औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- किस भारतीय को सबसे पहले मिली अमेरिका की नागरिकता? सिटिजनशिप पाने के लिए देने पड़ते थे ऐसे सबूत

कितनी पढ़ी-लिखी हैं पूनम?
पूनम के पास गणित की डिग्री और अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री है. उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से बी.एड भी पूरा किया है और श्योपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की है. उन्होंने 2018 में यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की और सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर शामिल हुईं. 2024 में उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is that CRPF officer Poonam Gupta who will get married in Rashtrapati Bhavan He got such a rank in UPSC
Short Title
कौन हैं वो CRPF ऑफिसर जो राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Poonam Gupta CRPF
Caption

Poonam Gupta CRPF

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं वो CRPF ऑफिसर जो राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी? UPSC में मिली थी इतनी रैंक

Word Count
357
Author Type
Author
SNIPS Summary
राष्ट्रपति भवन में पहली बार किसी सीआरपीएफ महिला अधिकारी की शादी होने जा रही है. जानें कौन हैं पूनम गुप्ता और उन्होंने कितनी पढ़ाई लिखाई की है...
SNIPS title
कौन हैं वो CRPF ऑफिसर जो राष्ट्रपति भवन में रचाएंगी शादी?