भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया कि इंडियन एयरफोर्स की पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है. हालांकि भारत सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी PIB ने इन दावों को फेक बताते हुए खारिज कर दिया.
कौन हैं शिवांगी सिंह?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला हैं. बचपन से ही शिवांगी को विमानों में काफी दिलचस्पी थी. एक बार नई दिल्ली के वायु सेना संग्रहालय में जाकर वह लड़ाकू विमानों को देखकर अचंभित रह गईं और उसी क्षण फैसला लिया कि वह एक दिन जरूर पायलट बनेंगी और ऐसे ही विमानों को उड़ाएंगी.
BHU से पढ़ी हैं शिवांगी सिंह
शिवांगी ने बीएचयू में अपने कॉलेज के दिनों से ही अपने बचपन के सपने को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी. वह एनसीसी एयर विंग में शामिल हुईं जहां उड़ान के प्रति उनका प्यार और भी मजबूत हो गया. इसके बाद अपने बढ़िया ग्रेड, समर्पण और दृढ़ संकल्प के दम पर उनका सिलेक्शन हैदराबाद में इंडियन एयरफोर्स एकेडमी में हो गया जहां फाइटर पायलट बनने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की.
2017 से इंडियन आर्मी में शुरू हुआ शिवांगी का सफर
शिवांगी सिंह साल 2017 में इंडियन एयरफोर्स में शामिल हुईं और फाइटर पायलट के रूप में शामिल की गई महिलाओं के सेकेंड ग्रुप का हिस्सा बन गईं. जब भारतीय वायुसेना ने महिलाओं को लड़ाकू उड़ान पदों पर भर्ती करने में दो दशक से अधिक समय लगा दिया था, यह अपने आप में एक बड़ी सफलता थी. उन्होंने मिग-21, राफेज जैसे लड़ाकू विमान उड़ाए हैं. शिवांगी सिंह को राफेल विमान पर पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में चुने जाने का गौरव हासिल है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IAF Pilot Shivangi Singh
कौन हैं IAF पायलट शिवांगी सिंह जिनके बारे में किया गया पाकिस्तान में पकड़े जाने का झूठा दावा?