Amit Patra News: प्रोफेसर अमित पात्रा को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर का निदेशक नियुक्त किया गया है. इस जिम्मेदारी के साथ, वह एक ही समय में दो IIT का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि वह पहले से ही IIT (BHU) वाराणसी के डायरेक्टर पद पर भी हैं. IIT खड़गपुर में उनकी नियुक्ति तब तक रहेगी जब तक वहां नियमित डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं हो जाती.

प्रोफेसर की पढ़ाई
]प्रोफेसर पात्रा IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने यहां से बीटेक (1984), एमटेक (1986), और पीएचडी (1990) की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने संस्थान में डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स (2007-2013) और डिप्टी डायरेक्टर जैसी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

पात्रा पावर मैनेजमेंट सर्किट, मिक्स्ड-सिग्नल वीएलएसआई डिजाइन, फॉल्ट डायग्नोस्टिक्स, प्रोग्नॉस्टिक्स और एम्बेडेड कंट्रोल सिस्टम जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं. उनका अनुसंधान और अकादमिक क्षेत्र में योगदान उल्लेखनीय है.

वैश्विक अनुभव
प्रोफेसर पात्रा ने जर्मनी की रूहर-यूनिवर्सिटी में पोस्ट-डॉक्टरल फेलो के रूप में कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने जॉर्जिया टेक (2003) और मैरीलैंड विश्वविद्यालय (2016) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा कर अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया.

IIT खड़गपुर में योगदान
उन्होंने 2004 से 2007 तक एडवांस्ड वीएलएसआई डिजाइन लैब के प्रभारी प्रोफेसर के रूप में काम किया है. 2020-2021 के दौरान, उन्होंने कोलकाता के राजारहाट में IIT खड़गपुर रिसर्च पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ

एक नई शुरुआत
IIT खड़गपुर के निदेशक के रूप में उनकी अस्थायी नियुक्ति उनके अनुभव और नेतृत्व कौशल का प्रमाण है. प्रोफेसर पात्रा के तहत, IIT खड़गपुर और IIT BHU दोनों में शैक्षणिक और अनुसंधान के नए मानक स्थापित होने की उम्मीद है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is Amit Patra he will handle the responsibility of two IIT simultaneously
Short Title
कौन हैं अमित पात्रा, एक साथ दो IIT की संभालेंगे जिम्मेदारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Patra
Caption

Amit Patra

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं अमित पात्रा, एक साथ दो IIT की संभालेंगे जिम्मेदारी

Word Count
311
Author Type
Author