IIT JAM 2025:  IIT दिल्ली ने IIT JAM 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपना आईआईटी जैम 2025 का रिजल्ट देखने के लिए इनरोलमेंट नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें- IIT JAM Result 2025: आईआईटी जेएएम का रिजल्ट जारी, jam2025.iitd.ac.in पर यूं करें चेक

IIT JAM 2025 सब्जेक्ट वाइज कट ऑफ मार्क्स

प्रत्येक विषय के लिए IIT JAM 2025 कट-ऑफ के डिटेल्स उम्मीदवार के स्कोरकार्ड में होगा. नीचे एक्सपेक्टेड कटऑफ की जानकारी दी गई है-

विषय जनरल (GEN) ओबीसी-एनसीएल / ईडब्ल्यूएस एससी/एसटी/दिव्यांग
बायोटेक्नोलॉजी 42 38 20
केमेस्ट्री 27 20 14
इकोनॉमी 22 20 14
मैथ्स 13 11 7
मैथ्स स्टैटिस्टिक्स 23 19 13
जियोलॉजी 32 29 16
फिजिक्स 20 17 9

अभ्यर्थी अपने सब्जेक्ट स्पेसिफिक कट-ऑफ मार्क्स देखने के लिए अपने स्कोरकार्ड को चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IFS जेपी सिंह जिनपर बनी है जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट'

IIT JAM 2025 स्कोरकार्ड

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार योग्य उम्मीदवार 24 मार्च से 31 जुलाई तक अपना JAM 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में छात्रों की अखिल भारतीय रैंक (AIR) भी दिखाई देगी.

IIT JAM 2025 काउंसलिंग शेड्यूल

आईआईटी दिल्ली के ऑफिशियल डिटेल्स के अनुसार उम्मीदवार 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक JAM के JOAPS पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इनवैलिड कैटिगरी सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों की सूची 8 मई 2025 को आधिकारिक JAM वेबसाइट पर जारी की जाएगी. आईआईटी जैम 2025 के लिए पहली प्रवेश सूची 26 मई 2025 को जारी की जाएगी. इस सूची में चयनित उम्मीदवारों को 30 मई 2025 तक सीट बुकिंग शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वेबसाइट 7 जून से 7 जुलाई 2025 तक विदड्रॉल ऑप्शन खोलेगी. सीट अलोकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए कुल चार एंट्रेंस राउंड आयोजित किए जाएंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What was the cutoff for IIT JAM 2025 Check the complete counselling schedule here at jam2025 iitd ac in
Short Title
IIT JAM 2025 का कटऑफ कितना रहा? यहां चेक करें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IIT JAM 2025
Caption

IIT JAM 2025 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

IIT JAM 2025 का कटऑफ कितना रहा? यहां चेक करें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल

Word Count
337
Author Type
Author