पश्चिम बंगाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इंटिग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विसेज पश्चिम बर्धमान के ऑफिशियल वेबसाइट icdspsbdn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2024 है.
यह भी पढ़ें- UPPSC ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आज से आवेदन शुरू
कौन कर सकता है आवेदन-
आंगनवाड़ी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं या उसके समकक्ष पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसे संबंधित पंचायत समिति का मूल निवासी होना जरूरी है.यह पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है और चयनित उम्मीदवार को सरकारी कर्मचारी की मान्यता नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने खोला Govt Jobs का पिटारा, रोडवेड में होगी 20 हजार पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल
कितनी मिलेगी सैलरी-
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका के लिए चुने हुए उम्मीदवार को सरकारी मानदंडों के मुताबिक 4,500 प्रति माह मानदेय दिया जाएगा. साथ ही उन्हें 4500 रुपये का अतिरिक्त मानदेय भी दिया जाएगा.
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
यहां क्लिक करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

West Bengal Anganwadi Recruitment 2024 (फाइल फोटो)
इस राज्य में निकलीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स