WBBSE Madhyamik 10th Result 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल डब्ल्यूबी 10वीं परीक्षा में 86.56 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. डब्ल्यूबी 10वीं में आदित्रो सरकार ने टॉप किया है. जिन छात्रों ने इस साल डब्लूबी 10वीं की परीक्षा दी हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सेकेंड टॉपर अनुभव विश्वास, सौम्या पाल और थर्ड टॉपर इशानी चक्रवर्ती, सुप्रतीक मन्ना शामिल हैं.
86.56% रहा इस बार का रिजल्ट
इस साल कक्षा 10 में कुल 86.56% रहा है. पिछले साल ये 86.31% प्रतिशत था. एक और बात कि इस साल प्रदेश में टॉप 10 में 66 छात्र शामिल हुए हैं. छात्र अपना परिणाण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. राजगंज के आदित्रो सरकार ने इस बार कक्षा 10 में टॉप किया है. उन्होंने 700 में से 696 अंक प्राप्त किए हैं. इस वर्ष पूर्व मेदिनीपुर ने सभी जिलों में सबसे अधिक 96.46% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया.
9.79 लाख छात्रों ने दिया एग्जाम
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से 22 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की गई थी. शारीरिक शिक्षा, सामाजिक सेवा और कार्य शिक्षा के लिए मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किए गए. किसी भी तरह की घपलेबाजी से बचने के लिए पूरा मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में किया गया है. इस साल पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 9,84,979 छात्रों ने पंजीकरण किया था. इस साल 9.79 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

WBBSE Madhyamik 10th Result 2025
West Bengal Board Result 2025: 10वीं के छात्रों का इंतजार खत्म, रिजल्ट हुआ जारी, आदित्रो सरकार ने किया टॉप