WB Result Madhyamik 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी WBBSE 2 मई की सुबह कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. WBBSE ने पुष्टि की है कि दसवीं बोर्ड के नतीजे सुबह 9:45 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स माध्यमिक रिजल्ट को ऑफिशियल WBBSE वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in के साथ-साथ SMS और डिजिलॉकर के माध्यम से देख सकेंगे.
यह भी पढ़ें- नेत्रहीन बेटे की आंखें बनकर मां ने क्रैक करा दी UPSC, इस IAS की कहानी जानकर भर आएगा दिल
WB Madhyamaik 10th Result 2025 कैसे कर पाएंगे चेक
जो स्टूडेंट्स WBBSE की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना WBBSE माध्यमिक रिजल्ट 2025 देख सकते हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट देखने से पहले अपना रोल नंबर संभाल कर रखें-
- WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- 'WBBSE Madhyamaik Result 2025'के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और उसको प्रिंट आउट करना न भूलें.
WB Madhyamaik 10th Result 2025 एसएमएस से कैसे चेक करें रिजल्ट
जो स्टूडेंट्स कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में हैं या जिनके पास इंटरनेट एक्सेस नहीं है या वेबसाइट क्रैश होने पर वे अपना रिजल्ट SMS के ज़रिए देख सकते हैं. इसके लिए बस WB 10 [रोल नंबर] टाइप करके इसे 56070 या 56263 पर भेजना होगा.
यह भी पढ़ें- इस स्कूल में एकसाथ पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, तस्वीरें देख याद आ जाएगा बचपन
WB Madhyamaik 10th Result 2025 डिजिलॉकर से कैसे चेक करें रिजल्ट
जो स्टूडेंट्स पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना कक्षा 10 का परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए हुए आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- digilocker.gov.in पर जाएं.
- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
- 'Issued Documents' सेक्शन पर जाएं.
- WBBSE को चुनें और अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट डाउनलोड करें.
WB Madhyamaik 10th Result 2025 कितने नंबर लाकर स्टूडेंट्स होंगे पास
पश्चिम बंगाल बोर्ड में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कुल मिलाकर कम से कम 34% मार्क्स लाने होंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स को कम मार्क्स मिले होंगे, वे पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) या पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार रखें और पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2025 को लेकर लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स पर बने रहें.
WB Madhyamaik 10th Result 2025 पिछले साल के आंकड़े
2024 में पश्चिम बंगाल बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा के नतीजे 2 मई को घोषित किए थे. 2024 की परीक्षा में कुल 9,23,013 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें 86.31% स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2023 में रिजल्ट 19 मई को घोषित किया गया था और परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 86.15% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Maharashtra SSC Result 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
WB Result 2025: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब होगा जारी? जानें तारीख और समय