UPSC NDA CDS Notification 2025: यूपीएससी के CDS, NDA और NA परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार परीक्षा की पूरी जानकारी लेने और आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in को विजिट कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. OTR के बाद उम्मीदवार जिस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन-
स्टेप 1 : ऑफिशियल UPSC वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 : होमपेज पर NDA (I) 2024 या CDS (I) 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : नए पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक का चयन करें.
स्टेप 4 : रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
स्टेप 5 : जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6 : कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक इसकी प्रति अपने पास रखें.
आप यहां क्लिक करके भी CDS और NDA की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NDA- CDS की जरूरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2024
रजिस्ट्रेशन में संसोधन करने की आखिरी तारीख- 7 जनवरी 2025
आवेदन फॉर्म में सुधार की तारीख- 1 जनवरी से 7 जनवरी
परीक्षा की तारीख- 13 अप्रैल 2025
यूपीएससी एनडीए, एनए (I) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि नोट 2 में निर्दिष्ट एससी/एसटी, महिलाओं और जेसीओ/एनसीओ/ओआर के वार्डों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
यूपीएससी एनडीए, एनए (आई) परीक्षा 2025 के लिए पात्रता मानदंड
केवल अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2006 से पहले और 1 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
यूपीएससी एनडीए, एनए (आई) परीक्षा 2025 कितने पदों पर वैकेंसी
भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 406 रिक्त पदों को भरना है, जिनमें सेना के लिए 208 (महिला उम्मीदवारों के लिए 10 सहित), नौसेना के लिए 42 (महिलाओं के लिए 6 सहित), वायु सेना-फ्लाइंग के लिए 92 (महिलाओं के लिए 2), ग्राउंड ड्यूटी-टेक के लिए 18 पद (महिलाओं के लिए 2 सहित), ग्राउंड ड्यूटी-नॉन टेक के लिए 10 पद (महिलाओं के लिए 2 सहित) और नौसेना अकादमी के लिए 36 पद (महिला आवेदकों के लिए 5 सहित) शामिल हैं.
NDA का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
CDS का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NDA और CDS परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें सारी डिटेल्स