UPSC ESE 2025: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर UPSC इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 16 सरकारी नौकरियों का ऑफर ठुकरा क्रैक की UPSC, जानें IPS तृप्ति भट्ट की सक्सेस स्टोरी
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार UPSC ESE प्रीलिम्स परीक्षा 2025 8 जून 2025 को निर्धारित है और यह दो सेशन में आयोजित होगी. पहला सेशन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा, उसके बाद दूसरा सेशन उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा.
दूसरे सेशन में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स पेपर- II देंगे जो उनके कोर्स पर आधारित होगा. यह ऑब्जेक्टिव पेपर 300 नंबरों का होगा जिसे पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
कैसे डाउनलोड करें UPSC ESE 2025 की डेटशीट-
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएससी प्रारंभिक इंजीनियरिंग सेवा का डेटशीट इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं-
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर "UPSC ESE प्रारंभिक परीक्षा 2025 डेट शीट" वाले लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जिसमें एग्जाम का शेड्यूल जारी होगा. सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक चेक कर लें.
- भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट भी रख लें.
यहां देखें UPSC ESE 2025 की डेटशीट
- Log in to post comments
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें कब होगी परीक्षा