UPSC केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
उम्मीदवारों के पास 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव करने का विकल्प होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी को इनक्लोजर/सर्टिफिकेट के साथ प्राप्त करने/सीआईएसएफ अथॉरिटी द्वारा आगे के सत्यापन के लिए प्रमाणित करने और उसे आयोग को आगे भेजने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 है.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
पात्रता मानदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक अभ्यर्थी को सिर्फ तीन बार ही यह परीक्षा देने की अनुमति है. यूपीएससी 9 मार्च 2025 को लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम 2025 का आयोजन करेगा.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता और व्यावसायिक कौशल आदि जैसी विभिन्न सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को बल के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेना होगा तथा दो साल के प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा.
भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण 4 दिसंबर को शुरू हुआ था. भर्ती अभियान का उद्देश्य संगठन में कुल 31 खाली पदों को भरना है, जिनमें सामान्य श्रेणी के लिए 25, अनुसूचित जाति के लिए 4 और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 पद शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UPSC CISF Notification 2024
UPSC ने CISF असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स