UPPSC RO ARO 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 22 दिसंबर को दोबारा होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में बड़ा बदलाव किया है. अब प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिन्दी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) की अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करने के जगह पर तीन घंटे की एक ही परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय ने सोमवार को भर्ती परीक्षा के 9 अक्टूबर 2023 के विज्ञापन का शुद्धिपत्र जारी किया है.

यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? 

सिलेबस में नहीं हुआ कोई बदलाव
बता दें आयोग ने 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की थी. हालांकि, परीक्षा के बाद पेपर लीक होने को लेकर हुए हंगामे के बाद आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.

अब नए सिरे से परीक्षा की तैयारियों में जुटे यूपीपीएससी ने दोनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा दो पालियों की बजाय एक ही पाली में कराने का फैसला किया है. हालांकि सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सिर्फ परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा की सही तरीके से निगरानी की जा सके और अलग-अलग समय पर परीक्षा आयोजित होने से पेपर लीक होने की संभावना को कम किया जा सके.

यह भी पढ़ें- रिया-टीना डाबी ही नहीं उनकी मां भी थीं UPSC टॉपर, बेटियों के लिए दी थी बड़ी 'कुर्बानी'

पहले जैसा होगा मुख्य परीक्षा का पैटर्न
बदले हुए पैटर्न में तीन घंटे के प्रश्नपत्र में पहले की तरह सामान्य अध्ययन के 140 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल और सामान्य हिंदी के 60 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल का सही जवाब देने पर एक अंक दिया जाएगा. भले ही आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के पैटर्न में बदलाव किया गया है, लेकिन मुख्य परीक्षा का पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा. संबंधित अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मुख्य परीक्षा 400 अंकों की होगी.

यह भी पढ़ें- कौन हैं 'बाल संत' अभिनव अरोड़ा? खुद को मानते हैं बलराम का अवतार, जानें किस क्लास के हैं स्टूडेंट

22 दिसंबर को होनी है परीक्षा
बता दें 11 फरवरी को पेपर लीक होने के कारण निरस्त हुई आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 अब 22 दिसंबर को होनी है. समीक्षा अधिकारी के 334 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 77 पदों समेत कुल 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि आयोग की ओर से 11 फरवरी को प्रदेश के 58 जिलों के 2387 केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में मात्र 64 फीसदी अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UPPSC RO ARO Exam Pattern Change check details here uppsc up nic in Uttar Pradesh Public Service Commission
Short Title
UPPSC ने RO/ARO के एग्जाम पैटर्न में किया बदलाव, जानें डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPPSC RO ARO Vacancy
Date updated
Date published
Home Title

 UPPSC ने RO/ARO के एग्जाम पैटर्न में किया बदलाव, जानें डिटेल्स

Word Count
472
Author Type
Author