UPPSC Prelims 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 रविवार को आयोजित की गई जिसमें केवल 42% रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही शामिल हुए. 5,76,154 आवेदकों में से 2,41,212 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. UPPSC सचिव अशोक कुमार के मुताबिक पुलिस निगरानी और एजेंसियों के अलग-अलग जांच के साथ डबल लेयल सिक्योरिटी सिस्टम सहित कड़ी निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों, लाइव स्ट्रीमिंग और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से लैस किया गया था, इसमें प्रॉक्सी की पहचान करने के लिए आईरिस स्कैनिंग भी हुई.
यह भी पढ़ें- यूपी की RO/ARO या PCS परीक्षा देने वाले हैं? जानें UPPSC का एग्जाम डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट
UPPSC Prelims 2024 में पूछे गए ऐसे सवाल
पीसीएस प्रीलिम्स 2024 के सामान्य अध्ययन वाले पेपर में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के सवालों में परीक्षार्थी उलझे रहे. घुमावदार और तर्क वाले सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमा दिया. लोकसभा चुनाव, ओलंपिक और कुंभ जैसे टॉपिक पेपर से नदारद रहे लेकिन सरकारी योजनाओं से जुड़े सवाल जमकर पूछे गए. हालांकि सीसैट का पेपर इस बार आसान रहा. पंचर बनाने से जुड़े सवाल ने उम्मीदवारों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों को हैरान किया.
यह भी पढ़ें- चीटिंग और पेपर लीक को रोकने के लिए UPPSC का मास्टर प्लान, अब कलर कोडेड एग्जाम पेपर से पार होगी नैया?
कब जारी हो सकता है UPPSC Prelims 2024 का रिजल्ट-
अभी तक रिजल्ट की तारीख पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है लेकिन उम्मीदवारों को UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है. उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट से कुछ दिन पहले आंसर की जारी की जाएगी. पहले यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी लेकिन प्रयागराज में विरोध प्रदर्शनों और व्यवस्थागत दिक्कतों के कारण इसे कई बार स्थगित किया गया. आखिरकार दिसंबर में संशोधित तिथि पर परीक्षा आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें- UPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकालीं भर्तियां, जानें कितनी होगी सैलरी
पिछले साल का कैसा था कट-ऑफ
नीचे हम आपको यूपीपीएससी प्रीलिम्स 2023 के कैटिगरी वाइज कट-ऑफ की जानकारी आपको दे रहे हैं-
अनारक्षित वर्ग- 125
उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति- 112
उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जनजाति- 109
उत्तर प्रदेश के ओ.बी.सी- 128
ईडब्ल्यूएस-129
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित- 122
महिला- 124
उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक- 104
उत्तर प्रदेश के दिव्यांग व्यक्ति- 99
यह भी पढ़ें- यूपी की PCS परीक्षा को लेकर योगी सरकार का अहम फैसला, एक ही दिन में होगा एग्जाम
यूपीपीएससी PCS एग्जाम पैटर्न-
UPPSC PCS चयन प्रक्रिया में तीन चरण प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल हैं. प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (CSAT) होते हैं. वहीं मेन्स एग्जाम में आठ पेपर शामिल हैं जिनमें सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन और ऑप्शनल सबजेक्ट शामिल होता है. जो उम्मीदवार यूपी पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे वह अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा में हिस्सा लेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UPPSC Prelims 2024 में पूछे गए ऐसे-ऐसे सवाल, जानें पिछले साल कितना गया था कटऑफ