UPPSC Exam Date 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने विज्ञापन संख्या A-7/E-1/2023 के तहत समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. 2024 के लिए UPPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2024 को निर्धारित है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों की अधिक संख्या होने की वजह से यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
RO/ARO परीक्षा कार्यक्रम और शिफ्ट विवरण
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा दो दिनों में होगी. 22 दिसंबर 2024 को पहली पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. 23 दिसंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तीसरा सत्र आयोजित करने की योजना है. 10 लाख से अधिक रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के साथ UPPSC हर शिफ्ट में करीब 5 लाख परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवाएगा. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य राज्यभर में 411 आरओ और एआरओ पदों को भरना है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024
इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने संयुक्त राज्य/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 जिसे पीसीएस (प्री) के नाम से भी जाना जाता है, का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को 41 जिलों में होगी. यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे पॉलिटिशियन, किसी ने कैंब्रिज तो किसी ने हार्वर्ड से की है पढ़ाई
कई शिफ्टों में परीक्षा कराने का कारण
आरओ-एआरओ और पीसीएस प्रीलिम्स की परीक्षा को कई शिफ्टों में इसलिए करवाया जा रहा है क्योंकि सरकारी मानकों को पूरा करने वाले परीक्षा केंद्रों की कमी है. आयोग ने कहा कि ये स्क्रीनिंग परीक्षाएं हैं और इनसे अंतिम मेरिट रैंकिंग निर्धारित नहीं होगी. गौरतलब है कि पहली बार आयोग इन परीक्षाओं को एक ही महीने में आयोजित करेगा, जिसमें उनके बीच 20 दिन से भी कम का अंतराल होगा.
RO/ARO से जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी की RO/ARO या PCS परीक्षा देने वाले हैं? जानें UPPSC का एग्जाम डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट