उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 604 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 है. आवेदन के बाद 24 जनवरी तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
वैकेंसी डिटेल्स-
सामान्य भर्ती- 582
विशेष भर्ती- 22
पात्रता मानदंड-
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री तथा अन्य प्रासंगिक शैक्षिक योग्यताएं होनी चाहिए.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क: यूआर/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 225 रुपये, एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक- 105 रुपये और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- 25 रुपये है.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
यूपीपीएससी AE भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है.
पेपर पैटर्न-
UPPSC AE पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर में 125 सवाल पूछे जाएंगे और कुल 375 नंबरों का पेपर होगा. सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. AE पेपर की अवधि 150 मिनट की होगी.
वेतनमान-
सफल उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपये के मासिक वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UPPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकालीं भर्तियां, जानें कितनी होगी सैलरी