UP Police DV PST Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होने के पात्र हैं, वे यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 26 दिसम्बर 2024 से प्रदेश के 75 जिलों में पात्र उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- UP Police Constable Admit Card 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
जो अभ्यर्थी डीवी और पीएसटी में शामिल होना चाहते हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर डीवी और पीएसटी की निर्धारित तिथि और समय की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में मांगे गए ओरिजनल डॉक्यूमेंट और उनकी सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ? जानें बिजनेस वुमेन स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ
UP Police DV PST Admit Card कैसे डाउनलोड करें
यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपने लॉग इन डिटेल्स सबमिट करने होंगे.
- आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा. एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल डीवी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
अगर किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर-8867786192 पर संपर्क कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024 को घोषित किया गया था. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. दूसरे चरण में लगभग 19.26 लाख उम्मीदवार 30 और 31 अगस्त को उपस्थित हुए थे. सभी परीक्षा के दिनों में परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP Police DV PST Admit Card हुआ जारी, uppbpb.gov.in से फटाफट करें डाउनलोड