UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल का आंसर की जारी करने वाला है. जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है, वे आंसर की जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- क्या यूपी कांस्टेबल भर्ती का पेपर हो गया लीक? UPPRPB ने बताया सच
2 चरणों में हुई थी लिखित परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की गई थी. पहले चरण की लिखित परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त को हुई थी और दूसरे चरण की लिखित परीक्षा 30 और 21 अगस्त को हुई थी.
यह भी पढ़ें- यूपी में आज से सिपाही भर्ती परीक्षा, Paper Leak के दावों के बीच 5 दिन जुटेंगे कैंडिडेट्स
1174 एग्जाम सेंटर्स में कैंडिडेट्स ने दिए थे एग्जाम
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 एग्जाम सेंटर्स में आयोजित की गई थी. सभी चरण के एग्जाम 2 शिफ्ट में आयोजित किए गए थे. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबर 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
23, 24 और 24 अगस्त को करीब 2.91 मिलियन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी और 30 अगस्त की परीक्षा में करीब 1.93 मिलियन उम्मीदवार शामिल हुए थे.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब जारी होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की?