UP DElEd Result 2024: यूपी डीएलएड 2023 (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) के पहले और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हो गया है. ये सेमेस्टर परीक्षाएं  8 से 14 अगस्त 2023 के बीच राज्य के 543 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, एलनगंज में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक के दौरान परिणामों को अंतिम रूप दिया गया. जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट btcexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- UP के 7 सबसे तेज-तर्रार IAS अफसरों से मिलिए, अपने फैसलों से जनता की आंखों के बने तारे

रिजल्ट हाइलाइट्स-
डीएलएड 2023 प्रथम सेमेस्टर: रिजल्ट 60.27% प्रतिशत रहा जबकि 1323 स्टूडेंट्स  का परिणाम अपूर्ण है और 71,691 उत्तीर्ण नहीं हुए.
डीएलएड 2022 तृतीय सेमेस्टर: पास परसेंट 77.27%  रहा. 58 मामले अधूरे परिणाम वाले थे.
डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर:  पास परसेंट 59.39% दर्ज किया गया. कुल 13,409 स्टूडेंट्स फेल हुए.
डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर: पास परसेंट 66.61% रहा. कुल 7,918 स्टूडेंट्स फेल हुए.
डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर: पास परसेंट 71.76% रहा. कुल 4,808 स्टूडेंट्स पास नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में बेहद कमजोर हो गई हैं सुनीता विलियम्स? NASA ने दिया हेल्थ अपडेट

यूपी डीएलएड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
स्टेप 1. परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश (यूपी डी.एल.एड.) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. "डाउनलोड रिजल्ट" विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3. जिस प्रोग्राम और पेपर के लिए आपने परीक्षा दी थी, उसे चुनें.
स्टेप 4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पि दर्ज करें और "साइन इन" पर क्लिक करें.
स्टेप 5. आप रिजल्ट वाले पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाएंगे. अपना रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करके अपने पास सेव भी रख लें.

ये रहा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

इसके अलावा बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) और अन्य डीएलएड बैचों की विभिन्न सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए गए. साथ ही एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 के परिणाम भी घोषित किए गए. 1,991 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 1,274 परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 672 ने पास ग्रेड हासिल किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
UP DElEd Result 2024 declared for first and third semester at btcexam in here is direct link to download
Short Title
यूपी डीएलएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्ट करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP DElEd Result 2024
Caption

UP DElEd Result 2024

Date updated
Date published
Home Title

यूपी डीएलएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां से डायरेक्ट करें चेक

Word Count
376
Author Type
Author