UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के कॉपियों की चेकिंग शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दोनों कक्षाओं की लगभग तीन करोड़ उत्तर आंसर शीट का मूल्यांकन कर रहा है. बोर्ड ने स्कूलों के लिए इस साल के मूल्यांकन से संबंधित नियुक्ति पत्र और प्रिंसिपल पत्र दोनों को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भी एक्टिव कर दिया है. बोर्ड ने आंसर शीट की चेकिंग के लिए 1,34,723 से अधिक परीक्षकों को नियुक्त किया है. रिपोर्ट के अनुसार परीक्षक उत्तर प्रदेश के मूल्यांकन केंद्रों पर 15 दिनों की समयसीमा में 2,96,93,855 आंसर शीट को चेक करेंगे.

यह भी पढ़ें- UP Board: इस तारीख से होंगी यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, जान लें पूरा शेड्यूल

पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 29,82,055 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमें से 22,93,467 छात्र पास हुए थे. इसी तरह यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा कुल 24,52,830 स्टूडेंट्स ने दी थी जिनमें से 20,26,067 स्टूडेंट्स पास हुए थे. 

यूपी बोर्ड ने आंसर शीट की चेकिंग के लिए जारी की गाइडलाइंस-

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने छात्रों की आंसर शीट को चेक करने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट की चेकिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी जिसको पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए बोर्ड ने मूल्यांकन की देखरेख करने वाले परीक्षा नियंत्रकों के लिए खास निर्देश भी जारी किए हैं-
- निगरानी के लिए सभी कमरों में सीसीटीवी लगाएं.
– चीफ एग्जामिनर की देखरेख में सभी एग्जामिनर की मौजूदगी सुनिश्चित करें.
– कोड नंबर के आधार पर एग्जामिनर की नियुक्ति करें तथा जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त असिस्टेंट एग्जामिनर की नियुक्ति करें.
– अनधिकृत लोगों को कॉपी चेकिंग के कमरों में एंट्री से रोकें.
- मूल्यांकन केंद्र के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति करें. 
- एग्जामिनर का समय पर पहचान पत्र जारी करें और उनके बैठने की उचित व्यवस्था करें.
- यह सुनिश्चित करें कि सभी अपॉइंटेड एग्जामिनर संबंधित विषयों के एक्सपर्ट हों.
- चेक की गई कॉपियों का हर दिन का रिकॉर्ड कंट्रोलर और सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल को देना.
- मूल्यांकन कक्ष के अंदर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर बैन लगाना.
–संभावित त्रुटियों के लिए खाली पेजों की जांच करें.
-सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन को निर्धारित जगह पर सुरक्षित रूप से रखने के लिए कहें.
–मूल्यांकन परिसर में फोटोग्राफी बैन करें.
–सब्जेक्ट स्पेसिफिक बैच रिवैल्यूएशन आयोजित करना और 5% आंसर शीट के लिए दोहरे मूल्यांकन को लागू करना.
–मूल्यांकन केंद्र पर साफ-सफाई बनाए रखें तथा जरूरी अटेंडेंट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें- UP Board 2025 के एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

UP Board Result 2025 कब आएगा

पिछले साल की तरह इस साल भी UPMSP कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद की जा सकती है. पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम एक ही तारीखों यानी 20 अप्रैल 2025 को घोषित किए गए थे. इससे भी पहले 2023 में UPMSP ने कक्षा 10 और 12 दोनों के परिणाम 25 अप्रैल 2023 को जारी किए थे. यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
UP Board Result 2025 Evaluation begins for 2.9 crore answer sheets know when uttar Pradesh board 10th 12th result will be declared at upmsp edu in
Short Title
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग शुरू, जानें कब आएग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Board Result 2025
Caption

UP Board Result 2025

Date updated
Date published
Home Title

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग शुरू, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Word Count
559
Author Type
Author