UNIRAJ Admit Card 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने साल 2025 में होने वाली यूजी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. UNIRAJ एडमिट कार्ड 2025 अब फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे रेगुलर, पूर्व और सेल्फ-स्टडी वाले स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in पर उपलब्ध है. फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड ईयर के ग्रेजुएशन कोर्स के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 19 मार्च 2025 से शुरू होंगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी किया बी.एड दूसरे साल का रिजल्ट, यूं करें चेक
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें और सभी डिटेल्स को ध्यान से देखें. एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र, तिथि और समय सहित महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है. छात्रों के लिए अपने एडमिट कार्ड में दिए गए तारीख और समय के मुताबिक अपने निर्धारित केंद्रों पर पहुंचना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम्स का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड
UNIRAJ Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
UNIRAJ एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाना होगा. एडमिट कार्ड प्रत्येक उम्मीदवार को जारी किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड की दो कॉपी डाउनलोड करना जरूरी है क्योंकि परीक्षा के दौरान दोनों की जरूरत पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें Rajasthan University की UG-PG की मार्कशीट
यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक या किसी दूसरे माध्यम से स्टूडेंट्स को नहीं भेजे जाएंगे. छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके एडमिट कार्ड की दोनों प्रतियों में हाल ही की पासपोर्ट आकार की तस्वीर भी जरूर दिखाई दे रही हो. अगर एडमिट कार्ड में तस्वीर नहीं है तो उम्मीदवारों को एक तस्वीर चिपकानी होगी और परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल से इसे वेरिफाई कराना होगा.
UNIRAJ Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
एडमिट कार्ड की दो कॉपी के साथ उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस पर उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे उनका नाम, पिता का नाम और माता का नाम सही है. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती या समस्या होने पर छात्रों को समाधान के लिए तुरंत अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क करना चाहिए. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in को विजिट की सलाह दी जाती है.
यहां क्लिक करके पढ़ें UNIRAJ Admit Card 2025 से जुड़ी ऑफिशियल नोटिफिकेशन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UNIRAJ Admit Card 2025
UNIRAJ Admit Card 2025: ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स फटाफट इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें राजस्थान यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड