Bank jobs: अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हैं. यूनियन बैंक में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए. जो भी इच्छुक या योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मई 2025 है. इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें. इस भर्ती के तरह कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से 250 पद सहायक प्रबंधक (क्रेडिट) और 250 पद सहायक प्रबंधक (आईटी) के हैं.
क्या है चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में में ऑनलाइन परीक्षा / ग्रुप डिसकशन का आयोजन किया जाएगा. आवेदनों की स्क्रीनिंग और / या आवेदकों / पात्र उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं. बता दें कि बैंक को यह तय करने का पूर्ण अधिकार है कि अधिसूचित पदों के लिए चयन के लिए इन सभी या इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग किया जाए.
कैसे करें आवेदन
आप नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं के फॉलो करके अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- इसके बाद हॉमपेज पर करियर/रिक्रूमेंट टैब को ओपन करें और खुद को रजिस्टर करें.
- अब अपना आवेदन पत्र भरना आरंभ करें. भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
- सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकलवा लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bank jobs
Job Alert: खुशखबरी! बैंकिंग सेक्टर में करना चाहते हैं नौकरी, लो आ गई भर्ती, सीधे अधिकारी बनने का है मौका