UGC NET Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET जून 2024 परीक्षा के नतीजे जारी करने वाली है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें- Bollywood के फेमस कपल Ranbir Kapoor और Alia Bhatt में से कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी
एजेंसी नतीजों के साथ-साथ UGC NET की फाइनल आंसर की भी जारी करेगी. फाइनल आंसर की को प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर समायोजित किया जाएगा. एजेंसी ने पहले परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी. जो उम्मीदवार आंसर की से संतुष्ट नहीं थे, उनके पास आंसर की में किसी भी उत्तर पर ऑब्जेक्शन करने का 13 सितंबर 2024 तक का समय था. ऑब्जेक्शन करने के लिए फीस 200 रुपये निर्धारित की गई थी.
यह भी पढ़ें- 5 IITian जिन्होंने मोटी सैलरी वाली नौकरी छोड़कर पास की UPSC, आज हैं IAS-IPS
उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों का एक पैनल चेक करेगा और फिर आंसर की में संशोधन किया जाएगा.संशोधित अंतिम आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
21 अगस्त से शुरू हुई थीं यूजीसी नेट की परीक्षाएं
यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. UGC NET भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'सहायक प्रोफेसर' के साथ-साथ 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर' के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है, जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड में आयोजित किया जाता है. UGC-NET की परीक्षा हर साल दो बार जून और दिसंबर के महीनों में आयोजित की जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूजीसी नेट के नतीजे, ugcnet.nta.nic.in पर इस डायरेक्ट लिंक से कर पाएंगे चेक