UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET December 2024 की महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइं आवेदन करने की तारीख- 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 (रात 11.50 तक)
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 11 दिसंबर 2024 (रात 11.50 तक)
आवेदन पत्र में सुधार की तारीख- 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 (रात 11.50 तक)
परीक्षा की तारीखें- 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
UGC NET December 2024: आवेदन समय सीमा
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. उम्मीदवार 19 नवंबर 2024 से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024, रात 11:50 बजे तक है.
UGC NET December 2024: परीक्षा तिथि
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. उम्मीदवार किस शहर में परीक्षा देंगे, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. इसी तरह एडमिट कार्ड जिसमें परीक्षा कार्यक्रम और केंद्र का विवरण शामिल होगा, भी परीक्षा तिथि के करीब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- इन 10 नेताओं के बच्चों ने विदेश से की है पढ़ाई, कोई हार्वर्ड तो कोई येल का रहा है स्टूडेंट
UGC NET December 2024: आवेदन शुल्क और भुगतान विवरण
यूजीसी नेट का आवेदन शुल्क श्रेणी के आधार पर अलग-अलग है जिसकी डिटेल्स हम आपको नीचे दे रहे हैं-
सामान्य और अनारक्षित वर्ग- 1150 रुपये
सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल- 600 रुपये
एससी, एसटी, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग-325 रुपये
यह भी पढ़ें- देश के 5 सबसे फेमस मुस्लिम IAS, गरीबी को ठेंगा दिखाकर बने अधिकारी
उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई सहित विभिन्न तरीकों से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 को रात 11:50 बजे तक है. शेड्यूल के मुताबिक अगर उम्मीदवारों को अपने जमा किए गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती ठीक करने की जरूरत है तो 12 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक रात 11:50 बजे तक सुधार विंडो उपलब्ध होगी. आवश्यक बदलाव करने का यह एकमात्र अवसर है इसलिए आवेदकों को इस अवधि के दौरान अपने फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए.
इस डायरेक्ट लिंक से आप फटाफट यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UGC NET December 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 जनवरी से होंगी परीक्षाएं