UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने 3 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
NTA 3 जनवरी 2025 से 16 जनवरी 2025 तक देश भर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड के माध्यम से 85 विषयों के लिए UGC - NET दिसंबर 2024 परीक्षा आयोजित करेगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया, 'उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन की अग्रिम सूचना है.'
यह भी पढ़ें- रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पद खाली, यहां चेक करें योग्यता और एप्लीकेशन फीस
UGC NET December 2024 की सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के स्टेप्स
उम्मीदवार 3 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1 : ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2 : होमपेज पर जाकर नोटिफिकेशन टैब में जाकर 'Click here to download city intimation slip' का लिंक ढूंढें.
स्टेप 3 : लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि, महीना आदि दर्ज करना होगा.
स्टेप 4 : UGC NET दिसंबर 2024 शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी. इसे डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर सहेज कर रख लें या इसका प्रिंट भी ले लें.
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके अपना सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूजीसी नेट का सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यूं करें डाउनलोड