नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है. वैसे तो यूजीसी नेट का एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक होंगी लेकिन 26 अगस्त को होने वाला एग्जाम अब 27 अगस्त को होगा. इस बदलाव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की वजह से किया गया है जो 26 अगस्त को मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2024: यूजीसी नेट का सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यूं करें डाउनलोड
कंप्यूटर आधारित होगी यह परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम देश के अलग-अलग सेंटर्स में कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT के जरिए आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 83 सब्जेक्ट के लिए आयोजित किया जाएगा. 26 अगस्त की परीक्षा के अलावा बाकी के एग्जाम पहले के शेड्यूल के मुताबिक ही होंगे. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे दूसरे अपडेट्स के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर नजर बनाकर रखें.
यह भी पढ़ें- NTA कब जारी करेगा UGC NET 2024 का एडमिट कार्ड?
यहां क्लिक करके आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
इस फोन नंबर और ईमेल से कर सकते हैं संपर्क
एनटीए ने परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी पहले ही कैंडिडेट्स को दे दी है. बता दें जल्द ही यूजीसी नेट एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा. यूजीसी नेट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए कैंडिडेट्स 011-40759000 या ugcnet@nta.ac.in के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
NTA ने यूजीसी नेट के एग्जाम में किया बदलाव, यहां जानें डिटेल्स