विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने दिसंबर 2024 सत्र से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में एक नया विषय शामिल किया है. आवेदक दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते समय नए UGC NET 2024 विषय के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- 16 सरकारी नौकरियों का ऑफर ठुकरा क्रैक की UPSC, जानें IPS तृप्ति भट्ट की सक्सेस स्टोरी
UGC ने ऑफिशियल पोस्ट में क्या कहा
यूजीसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी, "आयुर्वेद जीवविज्ञान को अब यूजीसी-नेट परीक्षा में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है. दिसंबर 2024 से उम्मीदवार इस विषय को चुन सकते हैं." नए शुरू किए गए विषय का पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट ugcnetonline.in पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- कम उम्र में छूटा पिता का साथ, मां के सपोर्ट से 21 की उम्र में बनीं IPS, विकास दिव्यकीर्ति की फेवरेट स्टूडेंट से मिलिए
जून में आपदा प्रबंधन भी हुआ था शामिल
आयोग ने एक बयान में कहा, "विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर आयोग ने 25 जून, 2024 को आयोजित अपनी 581वीं बैठक में दिसंबर 2024 से यूजीसी नेट के विषयों की मौजूदा सूची में "आयुर्वेद जीवविज्ञान" को एक अतिरिक्त विषय के रूप में जोड़ने का फैसला किया है." इससे पहले यूजीसी ने इस साल जून में आपदा प्रबंधन को एक नए विषय के रूप में जोड़ा था.
यह भी पढ़ें- कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
ये रहा यूजीसी नेट के लिए आयुर्वेद जीवविज्ञान का पाठ्यक्रम
-आयुर्वेद का इतिहास और विकास
-आयुर्वेद का दर्शन और मूल सिद्धांत
-शरीर रचना और क्रिया
-पदार्थ विज्ञान और द्रव्य विज्ञान
-रस शास्त्र, भेषज्य कल्पना और आयुर्वेदिक फार्माकोपिया
-रोग जीवविज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, और प्रतिरक्षा विज्ञान
-आनुवंशिकी, आयुर्जेनोमिक्स, कोशिका और आणविक जीवविज्ञान
-फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और नैनोटेक्नोलॉजी
-जैव विविधता और पर्यावरणीय स्वास्थ्य, आईपीआर, और उद्यमिता
-अनुसंधान पद्धति, जैव सांख्यिकी और आयुर्वेद-सूचना विज्ञान
यूजीसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिए नेट परीक्षा का आयोजन करता है. एनटीए यूजीसी नेट साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित करता है. NTA ने 17 अक्टूबर को UGC NET जून 2024 परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विषयवार और श्रेणीवार कट-ऑफ की घोषणा भी की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UGC NET 2024 में जोड़ा गया नया सब्जेक्ट, जानें सिलेबस समेत सभी डिटेल्स