UCO Bank LBO Recruitment 2025: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. यूको बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. पात्र उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 250 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी और 5 फरवरी 2025 को खत्म होगी. इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- BRO में नौकरियों की भरमार, 10वीं पास हैं तो तुरंत भरें सरकारी नौकरी का फॉर्म
किस राज्य में कितनी है वैकेंसी
गुजरात: 57 पद
महाराष्ट्र: 70 पद
असम: 30 पद
कर्नाटक: 35 पद
त्रिपुरा: 13 पद
सिक्किम: 6 पद
नागालैंड: 5 पद
मेघालय: 4 पद
केरल: 15 पद
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद
जम्मू-कश्मीर: 5 पद
यह भी पढ़ें- IIT बॉम्बे से पढ़ाई कर US में मोटी सैलरी वाली जॉब, फिर आलीशान जिंदगी छोड़ कैसे नास्तिक संकेत पारेख बने साधु?
UCO Bank LBO Recruitment 2025: पात्रता मापदंड
उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास वैध मार्कशीट/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए और पद के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत दर्ज करना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 साल से 30 साल के मध्य होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- लंदन से पढ़ाई, यूके लाइसेंस... ब्यूटी विद ब्रेन हैं IAS अतहर आमिर खान की डॉक्टर वाइफ
UCO Bank LBO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. प्रश्न पत्र में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज और डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. हर गलत जवाब पर एक चौथाई या 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. अगर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया तो उसके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
यह भी पढ़ें- बंगाल की वो लड़की जो बनीं भारत की पहली महिला डॉक्टर, हमसफर ने यूं दिया सफर में साथ
UCO Bank LBO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क या सूचना शुल्क एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹175/- है और दूसरे सभी उम्मीदवारों के लिए ₹850/- है. आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क भी उम्मीदवार को वहन करना होगा. एक बार भुगतान किया गया शुल्क/सूचना शुल्क किसी भी खाते में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी अन्य परीक्षा या चयन के लिए आरक्षित रखा जा सकता है.
यहां देखें UCO Bank LBO Recruitment 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन-https://ucobank.com/documents/20120/458985/Advertisement+LBO_English.pdf/4b772c19-450f-ece3-5926-d2123e795d8c?t=1736958584378
यहां क्लिक कर आप UCO Bank LBO Recruitment 2025 के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UCO Bank LBO Recruitment 2025
इस बैंक में अधिकारियों की बंपर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका