डीएनए हिंदीः तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने विभिन्न विभागों में ग्रुप 3 सेवाओं के तहत 1365 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 24 जनवरी से TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।
TSPSC की ओर से जारी किए गए आधिकारिक सूचना के अनुसार वैकेंसी, आयु, वेतनमान, समुदाय, शैक्षिक योग्यता और अन्य डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन के साथ विस्तृत जानकारी 24/01/2023 से आयोग की वेबसाइट (https://www.tspsc.gov.in) पर उपलब्ध हो जाएगी.
टीएसपीएससी ग्रुप 3 भर्ती 2023 के वैकेंसी डिटेल्स
सीनियर अकाउंटेंट, सरकारी जीवन बीमा एचओडी, (वित्त विभाग): 14
सीनियर अकाउंटेंट (स्थानीय संवर्ग), सरकारी जीवन बीमा HOD, (वित्त विभाग): 34
ऑडिटर, वेतन और लेखा अधिकारी एचओडी, (वित्त विभाग): 126
सीनियर अकाउंटेंट, कोषागार और लेखा विभागाध्यक्ष, (वित्त विभाग): 140
सीनियर अकाउंटेंट (क्षेत्रीय), कोषागार और लेखा विभागाध्यक्ष, (वित्त विभाग): 248
सीनियर ऑडिटर, स्टेट ऑडिट एचओडी, (वित्त विभाग): 61
सहायक ऑडिटर, वेतन और लेखा अधिकारी एचओडी, (वित्त विभाग): 23
जुनियर असिस्टेंट, कृषि विभागाध्यक्ष, (कृषि और सहकारिता विभाग): 3
जुनियर असिस्टेंट, विपणन विभागाध्यक्ष के निदेशक, (कृषि और सहकारिता विभाग): 1
जुनियर असिस्टेंट, बागवानी विभागाध्यक्ष, (कृषि और सहकारिता विभाग): 1
जुनियर असिस्टेंट (एचओ), तेलंगाना राज्य बीज और जैविक प्रमाणन प्राधिकरण, (कृषि और सहकारिता विभाग): 11
जुनियर असिस्टेंट(HO), वेयर हाउस कॉर्पोरेशन (कृषि और सहकारिता विभाग): 11
जुनियर असिस्टेंट, मत्स्य विभागाध्यक्ष, (पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य विभाग): 2
जुनियर असिस्टेंट, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागाध्यक्ष, (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग): 1
जुनियर असिस्टेंट (HO), महात्मा ज्योतिबा फुले तेलंगाना पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय शैक्षिक संस्थान सोसायटी, (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग): 26
जूनियर असिस्टेंट, चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर टू गवर्नमेंट एचओडी, (ऊर्जा विभाग): 2
जुनियर असिस्टेंट, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एचओडी, (पर्यावरण, वन, एस एंड टी विभाग): 2
जूनियर सहायक (एचओ), तेलंगाना राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पर्यावरण, वन, एस एंड टी विभाग): 5
जुनियर असिस्टेंट, कार्य लेखा विभाग के निदेशक, (वित्त विभाग): 5
जुनियर असिस्टेंट, नागरिक आपूर्ति विभागाध्यक्ष, (खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग): 15
जुनियर असिस्टेंट (एचओ), कानूनी मेट्रोलॉजी, (खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग): 1
जूनियर असिस्टेंट, एंटी-करप्शन ब्यूरो एचओडी, (सामान्य प्रशासन विभाग): सूची में अन्य लोगों के बीच 1 का उल्लेख है.
ये भी पढ़ेंः मारुति के चाहने वालों को बड़ा झटका, कंपनी ने इस SUV के 11,177 गाड़ियों को बुलाया वापस
TSPSC ग्रुप 3 भर्ती 2023: अप्लाई कैसे करें
स्टेप 1: TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद 'न्यू रजिस्ट्रेशन OTR' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को पूरा करें.
स्टेप 3: फिर एप्लीकेश फॉर्म भरें
स्टेप 4: और इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए टीएसपीएससी ग्रुप 3 भर्ती 2023 फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.
बता दें कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग विभिन्न विभागों में ग्रुप 3 सर्विस के तहत कुल 1,365 पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का संचालन कर रहा है. सरकार और संबंधित विभागों के अनुसार पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग में निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन