TNPSC Group 4 Result 2024: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप 4 सेवाओं के लिए संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिमाम की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा जून 2024 को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस परीक्षा का Answer Key पहले ही जारी कर दिया गया था. उम्मीदवारों का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से वह अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए टीएनपीएससी पदों की संख्या बढ़ा दी थी. भर्ती परीक्षा 6,244 पदों के लिए थे, लेकिन बाद में आयोग ने 480 और 2,208 पदों को और जोड़ दिया. जिसके बाद कुल वैकेंसी की संख्या बढ़कर 8,932 हो गई.
TNPSC ग्रुप 4 रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिख रहे ग्रुप IV सर्विसेज रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें.
TNPSC ग्रुप 4 की परीक्षा 9 जून को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक थी. प्रश्न पत्र को दो खंडों में विभाजित किया गया. पार्ट-A में तमिल पात्रता-सह स्कोरिंग टेस्ट. इस भाग में 150 अंकों के लिए 100 प्रश्न थे. सेकंड पेपर जनरल स्टडीज (75 प्रश्न) और Aptitude and Mental Ability टेस्ट (25 प्रश्न) का था. यह कुल 150 नंबर का था.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी?
- वीएओ: 400 रिक्तियां
- ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (गैर सुरक्षा): 3458 रिक्तियां
- ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (सुरक्षा): 69 रिक्तियां
- बिल कलेक्टर: 99 रिक्तियां
- टाइपिस्ट: 2360 रिक्तियां
- स्टेनो टाइपिस्ट: 642 रिक्तियां
- जूनियर सहायक: 32 रिक्तियां
- वरिष्ठ फैक्ट्री सहायक: 25 रिक्तियां
- स्टेनो टाइपिस्ट (ग्रेड III): 3 रिक्तियां
- सहकारी समितियों के जूनियर इंस्पेक्टर: 17 रिक्तियां
- प्रयोगशाला सहायक: 32 रिक्तियां
- वन चौकीदार (आदिवासी युवा): 216 रिक्तियां
- जूनियर सहायक: 22 रिक्तियां
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
TNPSC Group 4 Result 2024: टीएनपीएससी ग्रुप 4 का रिजल्ट जारी, इस Direct Link पर करें चेक