हमारे देश में करियर में सफलता का पैमाना स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई को माना जाता है. अक्सर बोर्ड के नतीजे आने पर कुछ रिश्तेदार नंबरों के बारे में पूछते नजर आते हैं. माना जाता है कि अगर बच्चा शुरुआत से पढ़ाई में अच्छा होगा तो आगे उसका करियर भी बढ़िया रहेगा और उसे जीवन में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन समाज की इन मान्यताओं को धता बताकर कुछ लोगों ने बचपन में पढ़ाई में कमजोर रहने के बावजूद यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करके यह साबित कर दिया कि सिर्फ पढ़ाई में टॉप नंबर लाना ही काफी नहीं है.

यह भी पढ़ें- IIT से वेदांत तक का सफर... क्यों आचार्य जयशंकर नारायणन ने मोटी सैलरी वाली जॉब की बजाय चुना आध्यात्म का रास्ता?

अगर आप पढ़ने में कमजोर भी हैं तो भी अपनी इच्छाशक्ति और लगन के दम पर जीवन में वह मुकाम हासिल कर सकते हैं जिसके आपने सपने देखे होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियो से मिलवाने जा रहे हैं.

आईएएस अवनीश शरण-
आईएएस अवनीश शरण की बोर्ड परीक्षाओं की मार्कशीट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वह खुद भी इसे कई बार शेयर करके स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए भी नजर आते हैं कि औसत स्टूडेंट होते हुए भी आप जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. अवनीश को 10वीं में 44 फीसदी और 12वीं में 65 फीसदी अंक मिले थे और वह बचपन से ही काफी औसत स्टूडेंट रहे हैं लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आज देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- IIT में शुरू हुआ रोमांस, फिर UPSC क्रैक करके एक बना IAS तो दूजा IFS, जानें सफलता की कहानी

IPS मनोज शर्मा
IPS मनोज शर्मा देश के चर्चित पुलिस अधिकारियों में से एक हैं जिसके जीवन पर 12वीं फेल जैसी फिल्म भी बन चुकी है. शुरुआत मेंवह पढ़ाई में बिलकुल भी अच्छे नहीं थे. 9वीं -10वीं में थर्ड क्लास में पास हुए थे और 12वीं में चीटिंग न करने के कारण फेल हो गए थे. हालांकि उन्होंने दोबारा 12वीं की परीक्षा दी और यहीं नहीं रुके बल्कि यूपीएससी की परीक्षा पास कर आज एक आईपीएस अधिकारी हैं.

IAS अंजू शर्मा
अंजू शर्मा गुजरात कैडर की एक आईएएस अधिकारी हैं. वैसे तो वह पढ़ाई में अच्छी थीं लेकिन उनके जीवन में उनपर परीक्षा का दवाब इस कदर हावी हुआ कि वह दो बार स्कूल में फेल हुईं. 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा में वह केमेस्ट्री के पेपर में फेल हो गई थीं. इतना ही नहीं वह इकोनॉमिक्स के पेपर में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी फेल हुईं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सिर्फ बोर्ड ही नहीं बल्कि यूपीएससी की परीक्षा भी बढ़िया नंबरों से पास की.

यह भी पढ़ें- कौन हैं महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी संभाल रहे DM? CA की पढ़ाई कर यूं बने IAS अधिकारी

IAS नितिन सांगवान
IAS नितिन सांगवान ने खुद अपनी 12वीं बोर्ड की मार्कशीट शेयर की थी. उन्हें 12वीं में केमेस्ट्री के पेपर में 71 में से सिर्फ 24 नंबर मिले थे. उनके नंबर पासिंग मार्क्स से सिर्फ 1 नंबर ज्यादा थे. अगर एक भी नंबर कम होता तो वह 12वीं में पास नहीं हो पाते. 

IPS आकाश कुल्हारी
IPS आकाश कुल्हारी को 12वीं में सिर्फ 57 परसेंट मार्क्स मिले थे. कम नंबरों की वजह से उन्हें स्कूल से ही निकाल दिया गया था. लेकिन अपनी लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने ना सिर्फ अपनी आगे की पढ़ाई की बल्कि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास करके अपने परिवार का नाम भी रोशन किया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
These 5 IAS-IPS officers were poor in studies since childhood then how they created history by cracking UPSC
Short Title
बचपन से पढ़ाई में फिसड्डी थे ये 5 IAS-IPS अधिकारी, UPSC क्रैक कर रच दिया इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAS IPS
Caption

IAS IPS

Date updated
Date published
Home Title

बचपन से पढ़ाई में फिसड्डी थे ये 5 IAS-IPS अधिकारी, फिर UPSC क्रैक कर रच दिया इतिहास

Word Count
620
Author Type
Author
SNIPS Summary
अगर आप पढ़ने में कमजोर भी हैं तो भी अपनी इच्छाशक्ति और लगन के दम पर जीवन में वह मुकाम हासिल कर सकते हैं जिसके आपने सपने देखे होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियो से मिलवाने जा रहे हैं.
SNIPS title
बचपन से पढ़ाई में फिसड्डी थे ये 5 IAS-IPS अधिकारी, UPSC क्रैक कर रचा इतिहास