कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET में आने वाले साल में कई बदलाव होने वाले हैं. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली सीयूईटी परीक्षा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कुमार ने कहा, "पिछले वर्षों के फीडबैक के आधार पर सीयूईटी देने वाले छात्रों को बेहतर और अनुकूल वातावरण देने करने के लिए परीक्षा की प्रक्रिया में सुधार करना भी जरूरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी के आयोजन की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है."

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को UGC ने दी वॉर्निंग, बताया मान्यता चेक करने का तरीका

UGC ने एक्सपर्ट कमिटी का किया था गठन
उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक वीडियो भी शेयर किया और बताया कि 9 दिसंबर की सुबह उन्होंने विभिन्न डिग्री कॉलेजों के CUET UG 2024 को पास कर चुके छात्रों के साथ दो घंटे की बातचीत की, ताकि परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों पर चर्चा की जा सके. 

उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सीयूईटी यूजी और पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की थी. समिति ने परीक्षा के विभिन्न पहलुओं जैसे इसकी संरचना, पेपरों की संख्या, टेस्ट पेपरों की अवधि, पाठ्यक्रम आदि की जांच की. आयोग ने हाल ही में एक बैठक में इन सिफारिशों पर विचार किया."

 

इस समिति की रिपोर्ट और छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर यूजीसी जल्द ही सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी 2025 के संचालन के लिए संशोधित दिशानिर्देशों का विवरण देते हुए एक प्रस्ताव पास करेगा जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से फीडबैक और सुझाव मांगे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- UGC चीफ का बड़ा ऐलान, 4 साल ग्रेजुएशन डिग्री के बाद, अब सीधे ले सकेंगे Ph.D में एडमिशन

पिछले साल भी हुए थे बदलाव
बता दें पिछले साल भी CUET UG में एग्जाम फॉर्मेट, सब्जेक्ट की संख्या और कठिनाई स्तर जैसे कुछ बड़े बदलाव हुए थे. परीक्षा के तीसरे एडिशन में सबसे ज्यादा जिन विषयों के लिए स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट की जगह OMR शीट का उपयोग करके परीक्षा आयोजित की गई थी. साथ ही छात्रों के बीच तनाव को कम करने के लिए CUET UG 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम रखा गया था.

इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन बढ़ने के बावजूद परीक्षा में कुछ तकनीकी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके कारण दिल्ली और फरीदाबाद में परीक्षा स्थगित कर दी गई. कानपुर के एक केंद्र पर भी परीक्षा रद्द की गई जहां गलत प्रश्नपत्र बांटे जाने से विवाद खड़ा हो गया था. CUET UG 2024 का आयोजन 15 से 29 मई और 19 जुलाई के बीच किया गया था. वहीं CUET PG की परीक्षाएं 11 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
There will be major changes in CUET 2025 UG and PG exams, UGC chairman announced
Short Title
CUET 2025 की UG और PG परीक्षाओं में होंगे बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने किया ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CUET 2025
Caption

CUET 2025

Date updated
Date published
Home Title

CUET 2025 की UG और PG परीक्षाओं में होंगे बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने किया ऐलान

Word Count
566
Author Type
Author
SNIPS Summary
CUET में आने वाले साल में कई बदलाव होने वाले हैं. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है.
SNIPS title
CUET 2025 की परीक्षाओं में होंगे बड़े बदलाव, UGC चेयरमैन ने किया ऐलान