देशभर में कई बच्चों का सपना है आईआईटी. जेईई मेन्स और जेईई एडवांस एग्जाम भरात के सबसे कठिन एग्जामों में से एक है. इस परीक्षा में अच्छे नंबर लाने पर छात्रों को देश के 23 IIT में एडमिशन मिलता है. ऐसे ही एक होनहार और प्रतिभाशाली छात्र हैं सर्वेश मेहतानी. उन्होंने साल 2017 में JEE एडवांस्ड में 339 अंक हासिल किए थे. उन्होंने AIR 1 रैंक प्राप्त की थी. AIR 1 का मतलब है पूरे भारत में पहला स्थान. सर्वेश ने अपनी इस सफतला के पीछे का राज भी बताया है.
स्कूल में हासिल किए इतने अंक
सर्वेश मेहतानी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ में जन्मे और वहीं पले बढ़े सर्वेश मेहतानी के पिता परवेश मेहतानी, इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी हैं. उनकी माता, राज बाला, हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में काम करती हैं. बता दें कि सर्वेश बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते थे. उन्होंने 10वीं कक्षा में 10 CGPA और कक्षा 12वीं कक्षा में 95.4% अंक हासिल किए थे.
सर्वेश ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद IIT में एडमिशन लेने का सपना देखा. सर्वेश के माता-पिता के अनुसार, उन्हें पढ़ाई कभी बोझ नहीं लगी. उनके माता पिता ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही सर्वेश अक्सर सोने से पहले अपने सिलेबस को रिवाइज करते थे और यह आदत सफलता प्राप्त करने में बेहद मदद करती है. एक इंटरव्यू में, सर्वेश मेहतानी ने बताया था कि वे संगीत सुनकर, कार्टून देखकर या बैडमिंटन खेलकर मनोरंजन अपने आपको थोड़ा बहला लेते थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Success Story: सर्वेश मेहतानी पहली बार में बने IIT JEE टॉपर, रात को सोने से पहले करते थे ये काम, माता-पिता भी जरूर जानें