SSC की मल्टी टास्किंग स्टाफ(नॉन टेक्निकल स्टाफ) और हवलदार के पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया तो फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ें- SSC MTS 2024: 8326 पदों पर भर्तियां शुरू, जानें योग्यता-सैलरी समेत सारे डिटेल्स
इन स्टेप्स को फॉलो करके भरें फॉर्म
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- एसएससी एमटीएस के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल भरकर फॉर्म भरें.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भरना न भूलें.
- आवेदन करने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और अपने पास सेव रख लें.
यहां क्लिक कर आप फटाफट फॉर्म भर सकते हैं
शैक्षणिक योग्यता- आवेदक को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा- पदों के मुताबिक आयुसीमा अलग-अलग है. हवलदार के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 18 साल से 27 साल के बीच होना जरूरी है. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए उम्मीदवार को 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
क्या होगा काम
सफल उम्मीदवारों के नॉन-टेक्निकल या ग्रुप सी नॉन गैजेटेड और नॉन मिनिस्टिरियल पदों पर नियुक्त किया जाएगा. उन्हें चपरासी, माली, चौकीदार, जूनियर ऑपरेटर, गेट कीपर बनाया जा सकता है.
सैलरी-
सफल कैंडिडेट्स को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी जो पोस्टिंग के लोकेशन के आधार पर 18 हजार से 22 हजार रुपये प्रतिमाह हो सकती है. इसके अलावा उन्हें ग्रेड पे भी दिया जाएगा और डीए, एचआरए, टीए और एनपीएस जैसी दूसरी सुविधाएं भी दी जाएंगी.
यहां क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
SSC की MTS पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी तारीख, इस लिंक से तुरंत भरें फॉर्म