SSC CGL 2024: अगर आप केंद्र सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल(CGL) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत ग्रुप बी और ग्रुप सी की कुल 17,727 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- NEET से शुरू हुआ मामला UGC NET तक पहुंचा, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
आवेदन की प्रक्रिया 24 जून 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है. वहीं आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए एसएससी 10 से 11 अगस्त तक करेक्शन विंडो खोलेगा. वहीं टीयर 1 (कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन) सितंबर-अक्टूबर में और टीयर 2 एग्जाम दिसंबर में होगा. आवेदन करने से पहले आप यह जरूर निश्चित कर लें कि आप सारी जरूरी योग्यताओं को पूरी करते हों.
यह भी पढ़ें- DDU से UG या PG करना चाहते हैं? इस तारीख से शुरू होंगे एंट्रेस एग्जाम
एसएससी सीजीएल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. आपको इन पदों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा क्योंकि ऑफलाइन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यहां क्लिक कर फटाफट भरें फॉर्म
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
SSC 17727 पदों पर कर रहा भर्तियां, ये रहा फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक