SSB Result 2024: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) और कांस्टेबल (नॉन-जीडी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, डिटेल्स मेडिकल एग्जाम और रिव्यू मेडिकल एग्जाम के लिए अपना सिलेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है जिसमें अगले चरणों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, पोस्ट और दूसरे डिटेल्स शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'संभल को संभालने' वाले DM राजेंद्र पेंसिया? टीचर से IAS बनने तक का कुछ ऐसा रहा सफर
जिन पदों के लिए भर्तियां होनी हैं उनमें हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (ड्राइवर), कांस्टेबल (दर्जी), कांस्टेबल (माली), कांस्टेबल (मोची), कांस्टेबल (पशु चिकित्सा), कांस्टेबल (धोबी - पुरुष), कांस्टेबल (नाई - पुरुष), कांस्टेबल (सफाईवाला - पुरुष), कांस्टेबल (रसोइया - पुरुष), कांस्टेबल (रसोइया - महिला), और कांस्टेबल (जल वाहक - पुरुष) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
SSB Result 2024 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के नतीजे चेक करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार एसएसबी कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल रिजल्ट इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं-
स्टेप 1 : आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 : होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन देखें और यहां SSB Constable, Head Constable result वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ दिखाई देगा.
स्टेप 4 : अगर आपका नाम और रोल नंबर टिक मार्क (✓) के साथ दिखाई देता है तो आपने अगले राउंड के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एसएसबी कांस्टेबल- हेड कांस्टेबल के नतीजे जारी, ssbrectt.gov.in पर करें चेक