SBI PO Prelims Result 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार 8, 16 और 24 मार्च 2025 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए SBI PO पदों के लिए कुल 600 वैकेंसी पर भर्तियां करने वाला है.
यह भी पढ़ें- SBI Clerk Mains Admit Card 2025: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एसबीआई क्लर्क के मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड
यह रिजल्ट SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण है. प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले सफल उम्मीदवार अगले चरण के लिए आगे बढ़ेंगे. अगला चरण मुख्य परीक्षा की होगी. SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए तीन चरणों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के साथ-साथ साइकोमेट्रिक टेस्ट शामिल है. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होते हैं जो चयन प्रक्रिया का अगला चरण है.
यह भी पढ़ें- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कब होगा जारी? जानें कितना जा सकता है कटऑफ
SBI PO Prelims Result 2025 को चेक और डाउनलोड करने के स्टेप्स-
जो उम्मीदवार अपने एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Latest Announcements' सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: SBI PO Prelims Result 2025 link लिंक को खोजें और उसपर क्लिक करें.
स्टेप 5:अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे कि रजिस्ट्रेशन / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6: आपका एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
SBI PO Prelims Result 2025 चेक करने का डायरेक्ट लिंक
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होना उन उम्मीदवारों के लिए एक अहम कदम है जो एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद हासिल करना चाहते हैं. सफल उम्मीदवार अब आगामी मेन्स परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे. अगले चरणों के बारे में अधिक अपडेट और जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक एसबीआई वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाने की सलाह दी जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

SBI PO Prelims Result
SBI PO Prelims Result: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम के नतीजे जारी, sbi.co.in से ऐसे करें चेक