RSMSSB Junior Accountant Result 2024: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने 27 और 28 सितंबर को CET ग्रेजुएशन की परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस
कैसे चेक करें RSMSSB Junior Accountant Result 2024
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. Result के सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3. RSMSSB CET Graduation Level Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4.अपना रोल नंबर और जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें.
स्टेप 5. लॉग इन करने के बाद आपको अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
स्टेप 6. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य लिए सहेज कर रख लें.
यहां क्लिक कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
न्यूनतम योग्यता अंक
RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पास होने के लिए 40% या उससे अधिक नंबर लाने की जरूरत है, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 35% या उससे अधिक अंक हासिल करने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड
वेतन
इस पद के लिए वेतनमान लेवल 8 है जिसमें वेतन सीमा 26,300 रुपये से 85,500 रुपये तक है. बेसिक सैलरी के अलावा जूनियर अकाउंटेंट राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार विभिन्न भत्तों और लाभों के लिए भी पात्र हैं.
स्क्रीनिंग प्रक्रिया
RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जा सकता है, हालांकि यह हमेशा अनिवार्य नहीं होता. चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट का रिजल्ट जारी, सफल उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी?