RSMSSB JE Recruitment 2024: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है. RSMSSB JE भर्ती का उद्देश्य राजस्थान सरकार के विभागों में कुल 1111 पदों को भरना है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. RSMSSB JE के लिए आवेदन आज (28 नवंबर) से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'आधुनिक मीरा' जया किशोरी? धार्मिक कथाओं के अलावा यहां से होती है कमाई
RSMSSB JE के लिए कौन कर सकता है आवेदन-
जूनियर इंजीनियर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. पदों के अनुसार पात्रता की जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं.
इन सरकारी वेबसाइटों से कर पाएंगे आवेदन-
राजस्थान सरकार की इन तीन वेबसाइट पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं-
–rsmssb.rajasthan.gov.in
–rssb.rajasthan.gov.in
–sso.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
RSMSSB JE के लिए कैसे करें आवेदन-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर स्वयं को रजिस्टर्ड करें और लॉगिन करें.
स्टेप 3: फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
स्टेप 4: अपना आवेदन फॉर्म जमा करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- IIT, IIM या NIT स्टूडेंट नहीं थी यह बिहारी लड़की, फिर Google ने क्यों दिया 60 लाख का मोटा पैकेज?
आवेदन शुल्क-
रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन शुल्क आरक्षित श्रेणियों के लिए 600 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य के लिए 400 रुपये और एप्लीकेशन में सुधार का शुल्क 300 रुपये है.
चयन प्रक्रिया-
बोर्ड अभ्यर्थियों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), टैबलेट आधारित टेस्ट (टीबीटी) या ऑफलाइन ओएमआर आधारित प्रारूप के माध्यम से भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा.
यह परीक्षा 6 से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) डिग्री या डिप्लोमा धारकों के लिए अलग-अलग तिथियां आवंटित की गई हैं. अगर परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाती है, तो बोर्ड स्कोर नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राजस्थान में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बंपर नौकरियां, जानें सारी डिटेल्स