रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने 5066 अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. 23 सितंबर से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- फुल टाइम जॉब के साथ पास की UPSC, जानें कितनी थी IAS यशनी नागराजन की रैंक
आवेदन शुल्क-
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देनी होगी.
कौन कर सकता है आवेदन.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना जरूरी है. आयु की गणना 22 अक्तूबर 2024 के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें- अधिकारी पिता से प्रेरणा लेकर बने IAS, अब घूसखोरी और अवैध रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं Sanjeev Hans
कैसे होगा चयन-
सफल उम्मीदवारों का चयन मैट्रिकुलेशन परीक्षा और आईटीआई सर्टिफिकेट के नंबरों के औसत से बनाई गई मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. चयन परीक्षा में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम भी शामिल है.
चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा .
RRC वेस्टर्न रेलवे (WR) अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं. अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें और जरूरी डिटेल्स के साथ अपा एप्लीकेशन फॉर्म भरें. अगर आवेदन शुल्क लागू हो तो उसे जमा करें. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
यहां क्लिक कर पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
यहां क्लिक करके करें अप्लाई
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10वीं पास हैं तो फटाफट करें आवेदन