RRB RPF SI City Intimation Slip 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने RPF SI पदों के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने संबंधित RRB की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं. RRB RPF SI भर्ती परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र या ई-कॉल लेटर परीक्षा की तारीखों से चार दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
RRB RPF SI City Intimation Slip 2024 कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आपने जिस आरआरबी के तहत आवेदन किया है उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: RPF CEN 01/2024 (सब-इंस्पेक्टर) के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने का लिंक चेक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: अपने डिटेल्स एंटर करें और परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करें.
ये रहा परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड करने का सीधा लिंक
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि परीक्षा शहर की पर्ची एडमिट कार्ड नहीं है. यह सिर्फ परीक्षा के शहर और तारीख के बारे में उम्मीदवारों को जानकारी देने के लिए है. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पूरा पता, रिपोर्टिंग समय, उम्मीदवार का रोल नंबर और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश शामिल होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB ने जारी किया RPF SI परीक्षा का सिटी स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड