RRB JE Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने CEN संख्या 03/2024 के तहत जूनियर इंजीनियर (JE), DMS और CMA पदों के लिए हुई परीक्षा के लिए ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी है. पहले स्टेज का कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-I) 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट और आंसर की को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिंक RRB की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर 28 दिसंबर 2024 को 23:55 बजे तक मौजूद रहेगा. इस दौरान उम्मीदवार किसी आंसर पर आपत्ति भी उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पद खाली, यहां चेक करें योग्यता और एप्लीकेशन फीस
आपत्ति की प्रक्रिया-
उम्मीदवार आरआरबी वेबसाइट पर बताई गई प्रक्रिया का पालन करके किसी भी गलत प्रश्न, विकल्प या उत्तर के खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा, साथ ही लागू बैंक सेवा शुल्क भी लिया जाएगा. आपत्तियां वैध पाई जाने के बाद बैंक शुल्क काटकर बाकी शुल्क वापस कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- यूपी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
शुल्क भुगतान के तरीके
उम्मीदवार आपत्ति के लिए शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस), नेट बैंकिंग या दूसरे इंटरनेट माध्यमों से कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 28 दिसंबर 2024 को 23:55 बजे की समय सीमा से पहले अपनी आपत्तियां दर्ज कराना जरूरी है. सभी आपत्तियों पर आरआरबी का फैसला आखिरी होगा जिसे सभी को मानना अनिवार्य होगा और आगे किसी पत्राचार की अनुमति नहीं होगी.
यहां क्लिक कर चेक करें क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट या आंसर की
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB JE Answer Key 2024 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड