RRB JE Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर की पदों के लिए होने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया. रेलवे के जूनियर इंजीनियर की ये परीक्षाएं 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली हैं. ऐसे में एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले उपलब्ध कराए जाएंगे. 16 दिसंबर को होनी वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है जबकि आगे की तारीखों की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड धीरे-धीरे जारी कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
एडमिट कार्ड का लिंक संबंधित RRB क्षेत्रों की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे. कंप्यूटर आधारित परीक्षा का उद्देश्य 7951 जूनियर इंजीनियर (JE) के खाली पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना है. सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जारी होने के तुरंत बाद उसे डाउनलोड जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं IAS Tina Dabi? जानें वर्तमान पोस्टिंग और निजी जीवन से जुड़ी डिटेल्स
RRB JE Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड-
स्टेप 1: उस RRB रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए आने आवेदन किया है.
स्टेप 2: Latest Update या Important Link के सेक्शन में RRB JE CEN-03/2024 का लिंक ढूंढें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने पर आप लॉगइन पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: सबमिट बटन दबाते ही आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई पड़ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें.
RRB JE Admit Card को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
रेलवे के जूनियर इंजीनियर की परीक्षा कई चरणों में होगी जिसमें यह CBT 1 चरण भी शामिल है. परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है. उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित रूप से अपने संबंधित RRB रीजन की वेबसाइट को लगातार चेक करने रहना चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB ने जारी किया जूनियर इंजीनियर CBT परीक्षा का एडमिट कार्ड, यूं करें डाउनलोड