RRB ALP Answer Key 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सहायक लोको पायलट (ALP) परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 के बीच लिखित परीक्षा दी थी, वे RRB ALP आंसर की 2024 को डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrb.gov.in को विजिट कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों के अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
जिन उम्मीदवारों को किसी भी जवाब को लेकर कोई आपत्ति है, वे मामूली शुल्क देकर ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आपत्ति उठा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने दावे के समर्थन में वैध साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा. बता दें रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा हर दिन तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस भर्ती में 18,799 खाली पदों को भरा जाना है.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
RRB ALP Answer Key 2024 कैसे करें डाउनलोड-
RRB ALP Answer Key 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर, "RRB ALP Answer Key 2024" का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके लॉग इन करें.
- आंसर की और अपना रिस्पॉन्स शीट दोनों डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें.
उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RRB ALP Answer Key 2024 जारी, rrb.gov.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड