RPSC RAS Answer Key 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटेटिव (प्रीलिम्स) एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा के आंसर की और डाउनलोड कर सकते हैं. RPSC ने घोषणा की है कि उम्मीदवार 3 फरवरी से 5 फरवरी (सुबह 12 बजे तक) के बीच RAS प्रीलिम्स आंसर की के बारे में आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. प्रत्येक आपत्ति को मानक और प्रामाणिक पुस्तकों के वैध संदर्भों द्वारा समर्थित होना चाहिए. उचित प्रमाण के बिना ऑब्जेक्शन की समीक्षा नहीं की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- RPSC RAS Admit Card 2025: इन आसान तरीकों से डाउनलोड कर पाएंगे हॉल टिकट
आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग इन करना होगा और प्रति प्रश्न ₹100 का शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पाई जा सकती है. RPSC RAS प्रीलिम्स परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्तियां, जानें डिटेल्स
RPSC RAS Answer Key 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
चरण 1 : आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
चरण 2 : होमपेज पर आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स आंसर की 2024 के लिए लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3 : लिंक पर क्लिक करें और आंसर की पीडीएफ वेबसाइट पर दिखाई देगी.
चरण 4 : आंसर की का पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने उत्तरों की जांच करें और अपने स्कोर की गणना करें.
चरण 5 : आपत्तियों के मामले में आप निर्धारित समय तक इसे उठा सकते हैं.
चरण 6 : आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स आंसर की 2024 को अपने डिवाइस पर सहेज कर रखें या भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट ले लें.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Public Service Commission
RPSC RAS Answer Key 2025 Prelims जारी, rpsc.rajasthan.gov.in से यूं डाउनलोड करें PDF