RPSC RAS Admit Card 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) 30 जनवरी, 2025 को आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने के लिए तैयार है. राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के वो प्रेसिडेंट जिन्होंने राष्ट्रपति भवन में रहने से कर दिया था इनकार, आते ही बंद करवा दिए 330 कमरे
RPSC RAS Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर 'RPSC RAS Prelims Admit Card 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
- नये पेज पर आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड देखने के लिए सभी डिटेल्स सबमिट करें.
- डिटेल्स को वेरिफाई करें और हॉल टिकट डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए हार्ड कॉपी प्रिंट करें.
यह भी पढ़ें- बचपन से पढ़ाई में फिसड्डी थे ये 5 IAS-IPS अधिकारी, फिर UPSC क्रैक कर रच दिया इतिहास
परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा के दिन के निर्देश और दूसरे डिटेल्स देख सकते हैं. एडमिट कार्ड की अधिसूचना में आरपीएससी ने अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा है. उन्हें परीक्षा शुरू होने के समय से 60 मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी. हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.
यह भी पढ़ें- IIT से वेदांत तक का सफर... क्यों आचार्य जयशंकर नारायणन ने मोटी सैलरी वाली जॉब की बजाय चुना आध्यात्म का रास्ता?
एडमिट कार्ड के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर अपना आधार कार्ड (रंगीन) भी साथ ले जाना होगा. अगर आधार कार्ड पर फोटो पुराना या अस्पष्ट है तो वे कोई दूसरा पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि) ला सकते हैं जिसमें फोटो साफ और नया हो. सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर हाल ही में खींची गई रंगीन फोटो चिपकानी होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rajasthan Jail Prahari Admit Card 2025
RPSC RAS Admit Card 2025: इन आसान तरीकों से डाउनलोड कर पाएंगे हॉल टिकट