RPSC RAS 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की और स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आंसर की देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कौन है ये IAS कपल जिनकी ग्रैंड वेडिंग की हो रही चर्चा? दूल्हा-दुल्हन इस पद पर हैं तैनात

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 2 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें 6.75 लाख रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से 3.75 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. हालांकि परीक्षा निर्देश बिंदु संख्या 11 के तहत 1,680 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया जिसमें कहा गया है कि यदि कोई उम्मीदवार 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्न या 15 से अधिक सवालों को बिना अटेम्प्ट किए छोड़ देता है तो उसे अयोग्य माना जाएगा.

यह भी पढ़ें- कौन हैं वो IPS ऑफिसर जो दूसरी शादी करने के बाद हुए डिमोट? UPSC में लाए थे इतनी रैंक

RPSC RAS Mains Result 2024-25 कैसे करें चेक और डाउनलोड  
– आधिकारिक वेबसाइट  rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
– होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पीडीएफ में प्रश्न संख्या के साथ उल्लिखित सही उत्तर की जांच करें.
– इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Prajakta Koli के होने वाले हसबैंड? मुंबई के इस कॉलेज से की है कानून की पढ़ाई

इस बीच राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) 2024 भर्ती परीक्षा की वैकेंसी में संशोधन किया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार कुल वैकेंसी की संख्या बढ़कर 1,096 हो गई है जिसमें राज्य सेवाओं में 428 पद और अधीनस्थ सेवाओं में 668 पद शामिल हैं. शुरुआत में RPSC ने प्रशासनिक सेवाओं के लिए 733 खाली पदों की घोषणा की थी जिसमें राज्य सेवा परीक्षा के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के पदों के लिए 387 पद आवंटित किए गए थे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक RPSC वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
RPSC RAS 2024 Prelims Final answer key and score card out at rpsc Rajasthan gov in know complete details here
Short Title
RPSC RAS 2024 Prelims: आरपीएससी आरएएस फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड rpsc.rajastha
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RPSC RAS 2024 Prelims
Caption

RPSC RAS 2024 Prelims

Date updated
Date published
Home Title

RPSC RAS 2024 Prelims: आरपीएससी आरएएस फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी, यूं करें डाउनलोड

Word Count
359
Author Type
Author